Sitaare Zameen Par : बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan)इन दिनों अपने नए फिल्म सितारे ज़मीन पर को लेकर सुर्खियों में हैं.फिल्म सितारे ज़मीन पर के प्रमोशन के साथ-साथ आमिर ने एक मीडिया इंटरव्यू में अपने भावी प्रोजेक्ट्स और धर्म को लेकर अपने विचार साझा किए.इस दौरान उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण का किरदार निभाने की इच्छा जताई और धर्म को लेकर भी अपने पक्ष रखे.
बातचीत के दौरान आमिर ने कहा कि वो पर्दे पर श्रीकृष्ण की भूमिका निभाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण का मेरे जीवन पर क्या प्रभाव पड़ा है, यह कहना मुश्किल है.यह एक गहरी फिलॉसफी है.उनकी कहानियां और भगवद गीता हमें जो सिखाती है, वो अद्भुत है. मैं स्क्रीन पर कृष्ण का रोल करना चाहता हूं.देखते हैं, ये कब संभव होता है.
Hera Pheri 3 में बाबू भैया की वापसी की पक्की, परेश रावल ने विवादों पर दी सफाई
बातचीत के दौरान धर्म को लेकर आमिर ने कहा कि यह एक खतरनाक विषय है, इसलिए वह इसके बारे में सार्वजनिक रूप से बात करने से बचते हैं. उन्होंने कहा कि जब मैं किसी से मिलता हूं, तो उसका धर्म नहीं देखता. धर्म हर व्यक्ति के लिए एक निजी चीज है और मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं. आमिर ने बताया कि वह गुरु नानक के उपदेशों से बेहद प्रभावित हैं और उनकी एक गुरु सुचेता भट्टाचार्जी हैं, जिनसे उन्होंने जीवन में बहुत कुछ सीखा है.
ज्ञात हो कि आमिर खान कई बार महाभारत पर फिल्म बनाने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं. उन्होंने यह भी संकेत दिए कि वह इस प्रोजेक्ट पर जल्द ही काम शुरू कर सकते हैं. यदि सब कुछ योजनानुसार रहा तो दर्शक आने वाले वर्षों में आमिर को महाभारत या श्रीकृष्ण के किरदार में पर्दे पर देख सकते हैं.