Tejashwi Yadav : भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव को नोटिस भेजकर कहा है कि शनिवार को उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो वोटर आईडी दिखाकर दावा किया था कि उनका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है, वह आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किया गया है. जारी नोटिस में निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची में नाम शामिल न होने के यादव के दावे को भी खारिज कर दिया और कहा कि उनका नाम वास्तव में मतदान केंद्र संख्या 204 के क्रम संख्या 416 पर सूचीबद्ध है, तथा इसका नाम एपिक संख्या RAB0456228 है.
यह पत्र पटना जिला प्रशासन द्वारा रविवार शाम 4.13 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया गया. निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी द्वारा जारी पत्र में यह भी कहा गया है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यादव द्वारा दिखाए गए मतदाता पहचान पत्र का एपिक नंबर RAB2916120 था, जो प्रारंभिक सत्यापन के अनुसार,आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किया गया प्रतीत होता है. वहीं चुनाव आयोग ने नेता प्रतिपक्ष से अनुरोध किया है कि वह अपने द्वारा दिखाए गए मतदाता पहचान पत्र का विवरण उपलब्ध कराएं ताकि इसकी जांच की जा सके.
बता दें कि शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यादव बिहार में मतदाता सूची के चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के खिलाफ बोल रहे थे और इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें मतदाता सूची के प्रारूप में अपना नाम नहीं मिला. उन्होंने अपने फोन को एक बड़ी स्क्रीन से जोड़ा और अपने एपिक नंबर के लिए ऑनलाइन खोज को लाइव भी दिखाया,जिसमें ‘कोई रिकॉर्ड नहीं मिला’ दिखाया गया. जिसके बाद उन्होंने कहा कि अब देखिए! मैं खुद मतदाता के रूप में पंजीकृत नहीं हूँ. इससे मैं चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य हो जाता हूँ.
हालांकि शनिवार को ही भारत के चुनाव आयोग ने यादव के इस दावे का खंडन करते हुए, उनका नाम मसौदा मतदाता सूची से गायब होने के उनके आरोप को निराधार बताया. आयोग ने फोटो और विवरण दिखाते हुए ड्राफ्ट रोल की एक प्रति जारी की. अधिकारियों ने यह भी पुष्टि की कि यादव ने 2015 और 2020 में चुनाव लड़ने के लिए जिस एपिक नंबर – RAB0456228 का इस्तेमाल किया था, वह वैध है और 1 अगस्त को प्रकाशित नवीनतम मतदाता सूची में शामिल है.