Bihar Vidhan Sabha : बिहार विधानसभा में जारी मानसून सत्र का पांचवां और आखिरी दिन की शुरुआत भी हंगामे से हुई नतीजा पहली पाली में सिर्फ 6 मिनट ही सदन चल पाया.पक्ष और विपक्ष के बीच जारी गहमागहमी के बीच राजद नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने एक बेहद गंभीर दावा किया. जिसको लेकर राज्य की राजनीति में उथल पुथल सी मच गई.
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने दावा किया कि बीते कुछ दिनों में तेजस्वी यादव को 4 बार जान से मारने की कोशिश की गई. राजद नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि पहले रास्ते में… ट्रेन में… हेलीकॉप्टर में जान से मारने की कोशिश की गई और अब सदन में भी मारने की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें : Bihar assembly : किसी के बाप का नहीं है…राजद विधायक के बयान पर बिहार विधानसभा में बवाल
बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए राबड़ी देवी ने यह भी दावा किया कि उन्हें पता है कि इस साजिश के पीछे कौन है. उन्होंने सीधे तौर पर साजिश का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि बीजेपी-जेडीयू के अलावा यह साजिश कौन करेगा ?
“तेजस्वी को 4 बार मारने की कोशिश हुई”
: राबड़ी देवी
बिहार की पूर्व CM राबड़ी देवी का बड़ा आरोप, कहा-
“बीजेपी और जेडीयू के अलावा साजिश कौन करेगा?”#BiharElections2025 @yadavtejashwi | @Jduonline | @RJDforIndia | @NitishKumar | @RabriDeviRJD pic.twitter.com/50MurjRxuv
— News India 24×7 (@newsindia24x7_) July 25, 2025
उधर सदन के आखिरी दिन नीतीश कुमार ने कहा कि पहले कोई महिला को कुछ मिला था, हमने दिया. पटना में शाम को लोग बाहर नहीं निकलते थे, हमने व्यवस्था सुधारी. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं और मुसलमानों के लिए जितना काम किया, उतना आरजेडी सरकार के समय नहीं हुआ.