• होम
  • चुनाव
  • संसद में चुनाव आयोग के खिलाफ विपक्ष एकजुट, परिसर में SIR और वोट चोरी के खिलाफ प्रदर्शन

संसद में चुनाव आयोग के खिलाफ विपक्ष एकजुट, परिसर में SIR और वोट चोरी के खिलाफ प्रदर्शन

Opposition united against Election Commission in Parliament protest against Bihar SIR and vote theft
inkhbar News
  • Last Updated: August 8, 2025 14:40:55 IST

Bihar electoral draft roll : बिहार में चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर विपक्षी दलों का विरोध 13वें दिन भी संसद परिसर में जारी रहा. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी, डीएमके और वामपंथी दलों के कई सांसद शुक्रवार को संसद भवन के मकर गेट के पास एकत्रित होकर एसआईआर के खिलाफ नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन करते नजर आए.

संसद में 13वें दिन भी विपक्षी सांसदों का विरोध

विपक्ष ने इस पुनरीक्षण प्रक्रिया को चुनावी धांधली और “वोट चोरी” करार देते हुए इसे बिहार विधानसभा चुनावों से पहले मतदाताओं के अधिकारों पर हमला बताया. प्रदर्शनकारी सांसदों ने चुनाव आयोग और सरकार के बीच मिलीभगत का आरोप लगाते हुए पोस्टर और बैनर भी लहराए, जिन पर हमारा वोट. हमारा अधिकार. हमारी लड़ाई और खामोश अदृश्य धांधली जैसे नारे लिखे थे.

ये भी पढ़ें : प्रशांत किशोर का NDA सरकार पर हमला,कहा- भाजपा कंबल ओढ़ कर घी पीती है…जदयू को भी लपेटा

यह विरोध प्रदर्शन लगातार 13वें दिन है. सोमवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन के कारण विपक्ष ने प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लिया था,लेकिन इसके बाद से हर दिन यह जारी है. विपक्ष का कहना है कि चुनाव आयोग की यह कार्रवाई मतदाताओं को वोटिंग से वंचित करने के उद्देश्य से की जा रही है.

चुनाव आयोग पर चुनाव चोरी का आरोप

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इस मामले में चुनाव आयोग पर चुनाव चोरी का आरोप लगाया है. उन्होंने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव में धांधली के सबूत मांगे जाने की भी बात कही. विपक्ष संसद के दोनों सदनों में एसआईआर के खिलाफ विरोध कर रहा है और इस मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहा है,लेकिन मानसून सत्र की शुरुआत से ही इस मुद्दे को लेकर संसद में गतिरोध बना हुआ है.

21 जुलाई से शुरू हुए मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर को छोड़कर अधिकांश कार्यवाही एसआईआर को लेकर बाधित रही है और कई बार स्थगित की गई है.विपक्ष ने इस प्रक्रिया को बिहार के आगामी विधानसभा चुनावों पर असर डालने वाली गंभीर चुनौती बताया है.