Mayawati on Bihar Chunav 2025 : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं.पार्टी प्रमुख मायावती ने बीएसपी के पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की,जिसमें उम्मीदवारों के चयन और पार्टी की चुनावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई.इस बैठक में मायावती ने साफ किया कि बीएसपी इस बार बिहार चुनाव अकेले ही लड़ेगी और किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी.
आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी को निर्देश
बैठक में मायावती ने आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी के सभी स्तरों पर मजबूत काम करने के निर्देश दिए.उन्होंने कहा कि बीएसपी अपने बलबूते पर चुनाव में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार है और पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद,केंद्रीय कोऑर्डिनेटर और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम के नेतृत्व में चुनावी कार्यक्रमों की जिम्मेदारी सौंप दी गई है.इसके तहत अगले महीने से पार्टी की यात्रा और जनसभाओं की रूपरेखा भी तैयार की गई है.
ये भी पढ़ें : ब्रिक्स की मजबूती पर चीन से अमेरिका को सीधा संदेश…पुतिन ने बताया भविष्य का प्लान
पार्टी ने इस बार प्रदेशभर के विभिन्न जिलों में बूथ स्तर पर संगठनात्मक मजबूती पर भी जोर दिया है.बीएसपी ने आगामी चुनावों में बेहतर परिणाम प्राप्त करने का विश्वास जताया और पार्टी के कार्यकर्ताओं से तन, मन और धन से चुनावी तैयारी में जुटने का आह्वान किया.
बीएसपी का बिहार चुनाव रिकॉर्ड
बीएसपी का बिहार विधानसभा चुनावों में प्रदर्शन हमेशा से अपेक्षाकृत कमजोर रहा है. 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में, पार्टी ने 230 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे,लेकिन केवल रामगढ़ और चैनपुर दो सीटों पर ही जीत दर्ज की थी.इससे पहले 2015 में भी पार्टी ने 228 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे, लेकिन उस बार एक भी सीट पर जीत नहीं मिल सकी थी.2020 में बीएसपी ने छोटे दलों जैसे रालोसपा के साथ गठबंधन किया था,जबकि 2015 में पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ा था.
उम्मीदवारों के चयन पर नजरें
पार्टी का प्रभाव मुख्य रूप से यूपी से सटे जिलों,जैसे कैमूर और रोहतास में देखा जाता है,जहां बीएसपी ने चुनावी मैदान में कुछ मजबूत उपस्थिति दर्ज की है. बीएसपी की इस बार की रणनीति और उम्मीदवारों के चयन पर सभी की नजरें रहेंगी,क्योंकि पार्टी की कोशिश है कि वह बिहार में अपना जनाधार मजबूत करे और आगामी चुनाव में बेहतर प्रदर्शन कर सके.

