• होम
  • चुनाव
  • सड़क के रास्ते सदन तक पहुंचेगा महागठबंधन ! चुनाव से पहले घर-घर जाने की तैयारी कर रहा विपक्ष

सड़क के रास्ते सदन तक पहुंचेगा महागठबंधन ! चुनाव से पहले घर-घर जाने की तैयारी कर रहा विपक्ष

Mahgathbandhan Bihar Yatra
inkhbar News
  • Last Updated: July 30, 2025 20:28:59 IST

Mahgathbandhan Bihar Yatra : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों का महागठबंधन राज्य में एक विशाल यात्रा निकालने जा रहा है. यह यात्रा आगामी अगस्त 2025 में शुरू होगी और इसमें प्रमुख विपक्षी नेता, विशेषकर राजद के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी शामिल होंगे. बुधवार को पटना में तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर हुई इंडिया गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक में इस यात्रा की रूपरेखा तैयार की गई.

महागठबंधन  की समन्वय बैठक में निर्णय

तीन घंटे तक चली बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव ने बताया कि इस यात्रा के दौरान गठबंधन के नेता राज्य के विभिन्न इलाकों में जाएंगे और एनडीए सरकार की नाकामयाबी को उजागर करेंगे. उन्होंने कहा कि यह यात्रा एक जन आंदोलन बनेगी, जिसमें हम जनता को सूचित करेंगे कि बिहार सरकार ने किस तरह से 70 हजार करोड़ का घोटाला किया है और चुनाव आयोग के वोटर लिस्ट रिवीजन में नाम काटने जैसी अनियमितताएं सामने आई हैं. इसके अलावा, राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति भी खराब हो चुकी है.

कब शुरु होगी विपक्ष यात्रा

तेजस्वी यादव ने यह भी बताया कि यात्रा के दौरान गठबंधन के बड़े नेता हर प्रमंडल में कार्यक्रम आयोजित करेंगे, और इस यात्रा में राष्ट्रीय स्तर के नेता भी भाग लेंगे. यात्रा के मार्ग और तारीख का ऐलान जल्द किया जाएगा. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने भी इस यात्रा में पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के शामिल होने की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से इस बारे में बातचीत हुई है और उन्होंने इस यात्रा में भाग लेने की सहमति दी है.

ये भी पढ़ें : ट्रेड डील की अधूरी बातचीत के बीच डोनाल्ड ट्रंप का ऐलान, भारत पर 25% टैरिफ लगाएगा अमेरिका

रक्षाबंधन के बाद यात्रा की प्लानिंग

तेजस्वी यादव ने रक्षाबंधन के बाद यात्रा शुरू होने की संभावना जताई और कहा कि यह यात्रा राज्य भर में एक बड़ा मुद्दा बनेगी और हम एनडीए सरकार की नाकामियों को लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे.राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार महागठबंधन की यह यात्रा आगामी विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है,क्योंकि इसमें विपक्षी दलों का एकजुट होने का संकेत मिलता है और यह एनडीए के खिलाफ व्यापक जन समर्थन जुटाने की कोशिश के रूप में देखी जा रही है.