• होम
  • चुनाव
  • संसद में नहीं होगी SIR और ड्राफ्ट मतदाता सूची पर चर्चा, सरकार ने किया बहस से इंकार!

संसद में नहीं होगी SIR और ड्राफ्ट मतदाता सूची पर चर्चा, सरकार ने किया बहस से इंकार!

discussion in Parliament on SIR and draft voter list in Bihar government refused to debate
inkhbar News
  • Last Updated: August 4, 2025 13:56:15 IST

Bihar Voter List Revision : संसद के मानसून सत्र में विपक्ष और सरकार के बीच गतिरोध खत्म होने के फिलहाल कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं। आज NDIA गठबंधन के प्रमुख सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की और संसद में तीन अहम मुद्दों,SIR (Special Intensive Revision), चुनावी सुधार, और मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने पर चर्चा करने की मांग की।

इस सप्ताह भी संसद की कार्यवाही बाधित रहने की संभावना

विपक्षी सांसदों का कहना है कि सरकार इन मुद्दों पर चर्चा करने से बच रही है, जबकि इन पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है। सूत्रों के अनुसार सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वह इन तीनों मुद्दों पर संसद में चर्चा करवाना नहीं चाहती। इस स्थिति के चलते आगामी सप्ताह में भी संसद की कार्यवाही बाधित रहने की संभावना जताई जा रही है।

INDIA गठबंधन के प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख नेताओं में कांग्रेस के मणिकम टैगोर और के. सुरेश, टीएमसी के कीर्ति आजाद, डीएमके के वरिष्ठ नेता टी. आर. बालू, एनसीपी की सुप्रिया सुले और राजद एवं सपा के सांसद शामिल थे।

SIR को लेकर सरकार पर आरोप

विपक्षी सांसदों ने खासतौर से SIR को लेकर सरकार पर आरोप लगाए हैं कि वह मतदाता सूची में गड़बड़ियों और कथित हेराफेरी पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है। INDIA गठबंधन का कहना है कि SIR के जरिए मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर गैरकानूनी डिलीशन हो रहे हैं, जो आगामी चुनावों में प्रभावित कर सकते हैं। उन्होंने इसे एक गंभीर मुद्दा बताते हुए संसद में इस पर चर्चा की आवश्यकता जताई।

ये भी पढ़ें : मौसम का साथ मिला फिर भी भारतीय टीम की जीत पर भारी पड़ सकता ICC का ये खास नियम

हालांकि सरकार का रुख विपक्ष के साथ टकराव की ओर इशारा कर रहा है, जिससे आगामी दिनों में संसद के सुचारू संचालन में और अधिक कठिनाइयां आ सकती हैं।

सदन में SIR को लेकर को विपक्ष कर रहा हंगामा

यह गतिरोध 11 जुलाई से लगातार चल रहा है, जब से SIR को लेकर दोनों सदनों में हंगामा जारी है। विपक्ष लगातार मांग कर रहा है कि मतदाता सूची में हुई गड़बड़ियों की जांच की जाए और इस मुद्दे पर खुलकर चर्चा हो। हालांकि सरकार का पक्ष इस दिशा में कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है, जिससे संसद की कार्यवाही को लेकर अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है।

-कनिका कटियार ( नई दिल्ली )