Pappu Yadav: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को दो मतदाता पहचान पत्र मामले में चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है। जिसको लेकर अब पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पप्पू यादव ने सोमवार को कहा कि चुनाव आयोग खुद ही संदिग्ध आयोग बन गया है और बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है। जब चुनाव आयोग ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को उनके EPIC कार्ड का विवरण मांगने के लिए नोटिस भेजा तो उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग कोई अलादीन का चिराग नहीं है।
संसद परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए पूर्णिया सांसद (Pappu Yadav) ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा, “बीजेपी और मोदी जी भ्रम फैला रहे हैं। क्या चुनाव आयोग ‘अलादीन का चिराग’ है? नोटिस भेजकर वे क्या करेंगे? चुनाव आयोग अपने आप में एक ‘संदिग्ध आयोग’ है। उन्होंने कहा है कि वो हर हाल में बीजेपी के प्रवक्ता हैं।”
#WATCH | On EC notice to Tejashwi Yadav over two EPICs matter, Independent MP Pappu Yadav says, "…Is EC 'Aladdin ka Chirag'? What will they do by sending notice? Election Commission is 'sandigdh commission' (suspicious commission) in itself. They have said that they are BJP… pic.twitter.com/lVafKy07bZ
— ANI (@ANI) August 4, 2025
दरअसल, पटना स्थित निर्वाचन निबंधन अधिकारी ने रविवार को तेजस्वी यादव से उस EPIC कार्ड का विवरण देने को कहा था, जिसका जिक्र उन्होंने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया था ताकि मामले की गहन जांच हो सके। आयोग ने तेजस्वी को भेजे पत्र में लिखा है, “आपके प्रेस कॉन्फ्रेंस के हवाले से बताया गया कि आपका EPIC नंबर RAB2120 है। प्रारंभिक जांच के अनुसार EPIC नंबर RAB2916120 आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किया गया प्रतीत होता है। आपसे अनुरोध है कि कृपया 02.08.2025 को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आपके द्वारा उल्लिखित EPIC कार्ड का विवरण अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराने का कष्ट करें ताकि इसकी गहन जांच हो सके।”
इतना ही नहीं, नोटिस में चुनाव आयोग ने कहा कि तेजस्वी यादव के मतदाता पहचान पत्र का वास्तविक मतदाता पहचान पत्र क्रमांक यानी EPIC नंबर RAB0456228 है। तेजस्वी यादव के मतदाता पहचान पत्र का विवरण देते हुए, चुनाव आयोग ने कहा कि तेजस्वी यादव का नाम मतदान केंद्र संख्या 204 (बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के पुस्तकालय भवन) के क्रमांक 416 पर दर्ज है और मतदाता पहचान पत्र क्रमांक RAB0456228 है।
यह भी पढ़ें: चीन पर बिना सबूत बोले राहुल गांधी, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार — कहा ‘अगर आप सच्चे भारतीय होते…
बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी SIR के लिए चुनाव आयोग की आलोचना करते हुए पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने आरोप लगाया कि बीजेपी और चुनाव आयोग बिहार के लोगों के अधिकारों पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है। जिस तरह से बीजेपी और चुनाव आयोग ने पिछले दरवाजों से SIR पर हमला किया है, उससे बिहार और बिहारियों के अधिकारों पर हमला हुआ है।”
यह भी देखें: Noida News : पत्नी का गैर मर्द के साथ संबंध… दुखी पति ने दी जान.. अब सड़कों पर हो रहा कैंडल मार्च