• होम
  • चुनाव
  • खेमका हत्याकांड को लेकर कांग्रेस हमलावर, नीतीश को बताया बीजेपी की कठपुतली, राज्यपाल से कर दी बड़ी मांग

खेमका हत्याकांड को लेकर कांग्रेस हमलावर, नीतीश को बताया बीजेपी की कठपुतली, राज्यपाल से कर दी बड़ी मांग

Congress On Bihar Government
inkhbar News
  • Last Updated: July 5, 2025 20:07:34 IST

Congress On Bihar Government: पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या के बाद से कांग्रेस राज्य की नीतीश सरकार हमलावर है। कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार की कानून व्यवस्था को पूरी तरह ध्वस्त बताया। कांग्रेस नेता ने कहा कि घटना पर राज्यपाल को स्वत: संज्ञान लेना चाहिए। कांग्रेस नेता ने राज्यपाल से दो दिन का विशेष विधानसभा सत्र बुलाने की भी मांग की। उनका कहना है कि इस विशेष सत्र में न सिर्फ खेमका हत्याकांड और बिहार में बढ़ते अपराधों पर चर्चा हो, बल्कि चुनाव आयोग के विशेष सघन पुनरीक्षण यानी SIR के फैसलों पर भी बहस होनी चाहिए।

बिहार की कानून व्यवस्था से जुड़ा वीडियो जारी

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस ने बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर एक वीडियो भी जारी किया। इस वीडियो में बिहार में लचर कानून व्यवस्था को दर्शाया गया है। कांग्रेस सांसद ने बिहार सरकार को घेरते हुए नीतीश कुमार को बीजेपी के हाथों की कठपुतली भी बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर पुराने नीतीश होते तो इस्तीफा दे देते।

‘एक साल में पटना में हुईं 116 हत्याएं’

कांग्रेस नेता ने बिहार में हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि बीते एक साल में सिर्फ राजधानी पटना में 116 हत्याएं हुईं। साथ ही बिहार पुलिस पर 1297 बार हमले हुए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस (Congress On Bihar Government) ने बिहार की यूपी से तुलना करते हुए कहा कि हत्या के मामलों में बिहार पूरे देश में यूपी के बाद दूसरे नंबर पर है। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि हत्या के प्रयास में भी बिहार का दूसरा स्थान है। कांग्रेस नेता ने कहा कि महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध में भी बढ़ोतरी हुई है। यहां तक कि दलित उत्पीड़न में भी बिहार दूसरे नंबर पर है। इस दौरान कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा है कि अगर चुनाव आयोग ने SIR को नहीं टाला। तो इस मुद्दे पर कोर्ट भी जाएंगे ।

देर रात हुई थी गोपाल खेमका की हत्या

बता दें कि बिहार के बड़े बिजनेसमैन और बीजेपी नेता गोपाल खेमका की शुक्रवार देर रात उनके अपार्टमेंट के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। रात साढ़े 11 के करीब गांधी मैदान के रामगुलाम चौक के पास अपराधियों ने उनके सिर में गोली मारी थी, जिसके बाद आनन-फानन में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। बड़ी बात यह है कि 7 साल पहले उनके बेटे का भी मर्डर हुआ था। जिसके बाद से लोगों में रोष है।

-कनिका कटियार