• होम
  • चुनाव
  • विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का अदला-बदली जारी, जदयू के पूर्व पार्षद हुए कांग्रेस में शामिल

विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का अदला-बदली जारी, जदयू के पूर्व पार्षद हुए कांग्रेस में शामिल

before assembly elections former JDU councilor joins Congress
inkhbar News
  • Last Updated: July 21, 2025 20:01:54 IST

Bihar news :  विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. जहां एक तरफ राजनीतिक पार्टी जनता को लुभाने में जुटे हुए हैं वहीं दूसरी तरफ पार्टी कार्यकर्ता टिकट की जुगाड़ में इधर- उधर कर रहे हैं. इस कड़ी में जदयू के पूर्व विधान पार्षद विनोद कुमार सिंह ने अपनी पार्टी जदयू छोड़ते हुए कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं. सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और पार्टी के प्रभारी कृष्णा अल्लावारू की उपस्थिति में उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.

कांग्रेस में घर वापसी

जानकारी के लिए बता दें कि विनोद सिंह ने एनएसयूआई से ही अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की थी और एक बार फिर से वो कांग्रेस में घर वापसी कर ली. कांग्रेस में शामिल होते ही विनोद सिंह ने  राज्य की भाजपा-जदयू सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि इस सरकार में बिना चढ़ावा चढ़ाए कोई काम नहीं होता. वे यह भी बोले कि जदयू में अब केवल कुछ गिने-चुने नेता और कार्यकर्ता रह गए हैं और अब पार्टी में किसी की पूछ नहीं है.

ये भी पढ़ें : अब देर की तो बड़ा नुकसान हो जाएगा…उपेंद्र कुशवाहा का नीतीश कुमार को पार्टी छोड़ने की सलाह !

कांग्रेस  का जदयू पर हमला

समारोह के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने जदयू को घेरते हुए कहा कि जदयू में इन दिनों भगदड़ का माहौल है और पार्टी की नीतियों को लेकर भी नाराजगी है. राज्य में जिस प्रकार का शासन चल रहा है, उससे लोग ऊब चुके हैं और वे अब कांग्रेस के साथ जुड़कर अपने राजनीतिक सफर की नई शुरुआत कर रहे हैं.

राज्य में हो रहे आपराधिक घटना को लेकर सरकार पर हमला

राजेश राम ने आगे कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान जब सर्वदलीय बैठक हुई थी,तब कांग्रेस ने दो अहम मुद्दों पर अपना स्टैंड रखा था. मगर सरकार ने इस पर कोई जवाब देने की बजाय अधिकारियों से कहलवाया कि इस मौसम में अपराध की घटनाएं बढ़ जाती हैं,जो कि बेहद निराशाजनक है. उन्होंने यह भी कहा कि इस सरकार से अब कोई उम्मीद नहीं की जा सकती.