• होम
  • चुनाव
  • जबरदस्ती मोबाइल नंबर मांग रहा था युवक, विरोध करने पर महिला की गोली मारकर हत्या

जबरदस्ती मोबाइल नंबर मांग रहा था युवक, विरोध करने पर महिला की गोली मारकर हत्या

Bihar Crime
inkhbar News
  • Last Updated: July 31, 2025 18:35:24 IST

Bihar Crime: बिहार के भागलपुर जिले में एक महिला की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी पंचायत के बालू टोला में जान गंवाने वाली महिला की पहचान 26 वर्षीय मोनी देवी के रूप में हुई है। महिला दो बच्चों की मां थी और पति की पहले ही मौत हो चुकी है। हत्या का आरोप गांव के ही रहने वाले मनचले युवक प्रकाश मंडल पर है। घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे आरोपी को मोनी देवी के परिजन ने पकड़ कर उसका हथियार छीन लिया लेकिन आरोपी को उसके परिवार वाले छुड़ाने में कामयाब हो गए।

देसी कट्टे से महिला को मारी गोली

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गांव के प्रकाश मंडल ने मोना देवी की देसी कट्टे से गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। साथ ही आक्रोशित लोग आरोपी को भगाने वालों से मारपीट करने को उतारू हो गए। सूचना मिलते ही गोपालपुर (Bihar Crime) पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पति की कोरोना काल में हो चुकी है मौत

जानकारी के मुताबिक, महिला के पति की कोरोना काल में ही मौत हो गई थी। उसकी एक सात साल की बेटी नूतन कुमारी और पांच साल का बेटा रौनक कुमार है। महिला का बेटा अपने ननिहाल मधेपुरा में रहता है। मृतका के ससुर की भी मौत हो चुकी है। मोना देवी जीविका के लिए घर पर ही छोटी-मोटी दुकान चलाकर अपनी सास और बच्चों की परवरिश कर रही थी। उसकी मौत के बाद अब परिवार भी बेसहारा हो गया है।

यह भी पढ़ें: मालेगांव बम ब्लास्ट मामले में NIA की विशेष अदालत का बड़ा फैसला, साध्वी प्रज्ञा समेत सभी 7 आरोपी बरी

मृतका के ही परिजन कैलाश राम ने बताया कि गांव के ही रहने वाले बनारसी मंडल का बेटा प्रकाश पिछले कुछ दिनों से बहू के साथ छेड़छाड़ (Bihar Crime) करने का प्रयास कर रहा था। बुधवार रात को भी वह दुकान में जबरदस्ती करके मोबाइल नंबर मांग रहा था। सुबह मोना देवी ने गांव के लोगों को इसकी जानकारी दी। इसी बीच सुबह करीब 8 बजे जब मोना अपनी दुकान पर थी, तो प्रकाश मंडल हाथ में बंदूक लेकर आया और महिला के माथे में गोली मार दी।

यह भी देखें: CAG Report: कैग रिपोर्ट को लेकर तेजस्वी और सम्राट के बीच हुई तीखी बहस |