• होम
  • दिल्ली/NCR
  • Vande Bharat Train : बेंगलुरु को पीएम मोदी का तोहफा, जानिए येलो लाइन मेट्रो में क्या है खास

Vande Bharat Train : बेंगलुरु को पीएम मोदी का तोहफा, जानिए येलो लाइन मेट्रो में क्या है खास

modi
inkhbar News
  • Last Updated: August 10, 2025 14:10:45 IST

Vande Bharat Train : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 10 अगस्त 2025 को देश को बड़ी सौगातें दीं। उन्होंने एक साथ तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और बेंगलुरु मेट्रो की बहुप्रतीक्षित येलो लाइन का उद्घाटन किया। पीएम मोदी सुबह 10:30 बजे एचएएल हवाईअड्डे पर पहुंचे और वहां से केएसआर बेंगलुरु (शहर) रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां सबसे पहले उन्होंने केएसआर बेंगलुरु–बेलगावी वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना किया। इसके साथ ही, उन्होंने डिजिटल माध्यम से अमृतसर–श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस और अजनी (नागपुर)–पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई।

इन जगहों को जोड़ेगी येलो लाइन

नई वंदे भारत ट्रेनों में बेंगलुरु–बेलगावी एक्सप्रेस कर्नाटक के प्रमुख शहरों — बेंगलुरु, यशवंतपुर, तुमकुर, दावणगेरे, हावेरी, हुब्बलि, धारवाड़ और बेलगावी — को जोड़ेगी। श्री माता वैष्णो देवी कटरा–अमृतसर वंदे भारत एक्सप्रेस जम्मू तवी, पठानकोट कैंट, जालंधर सिटी, ब्यास और अमृतसर जैसे धार्मिक व पर्यटन स्थलों से जुड़े यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगी। वहीं नागपुर (अजनी)–पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस देश की सबसे लंबी 881 किलोमीटर की वंदे भारत रूट वाली ट्रेन होगी, जो वर्धा, बडनेरा, शेगांव, अकोला, भुसावल, जलगांव, मनमाड़, कोपरगांव, अहिल्यानगर और दौंड के रास्ते चलेगी। ये तीनों वंदे भारत ट्रेनें सप्ताह में छह दिन चलेंगी, जिनमें कुल 590 सीटें होंगी — 7 चेयर कार और 1 एग्जीक्यूटिव चेयर कार। टिकट की कीमत ₹1,500 (इकोनॉमी) से शुरू होगी और औसत गति 73 किमी प्रति घंटा होगी।

मेट्रो से इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन तक सफर किया

ट्रेनों का शुभारंभ करने के बाद पीएम मोदी आरवी रोड (रागीगुड्डा) मेट्रो स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने 19.15 किमी लंबी येलो लाइन मेट्रो को जनता को समर्पित किया। इस मेट्रो लाइन में कुल 16 स्टेशन हैं — आरवी रोड, रागीगुड्डा, जयदेव अस्पताल, बीटीएम लेआउट, सेंट्रल सिल्क बोर्ड, बोम्माना हल्ली, होंग्रा सैंड्रा, कुडलू गेट, सिंगा सैंड्रा, होसा रोड, बेरेटेना अग्रहारा, इलेक्ट्रॉनिक सिटी, इंफोसिस फाउंडेशन कोनप्पना अग्रहार, हुस्कुर रोड, हेब्बा गोदी और बोम्मासांद्रा। यह लाइन बेंगलुरु के व्यस्त इलाकों को सीधे इलेक्ट्रॉनिक सिटी जैसे प्रमुख आईटी हब से जोड़ेगी, जिससे यातायात जाम और यात्रा समय में बड़ी कमी आएगी। पीएम मोदी ने उद्घाटन के बाद खुद मेट्रो से इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन तक सफर भी किया।

पर्यटन और रोजगार के नए अवसर

इसके बाद, प्रधानमंत्री अंतरराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) बेंगलुरु के सभागार पहुंचे, जहां उन्होंने बेंगलुरु मेट्रो चरण-तीन की आधारशिला रखी। इस परियोजना से शहर के मेट्रो नेटवर्क का विस्तार होगा और भविष्य में यात्रियों को और तेज़ व सुविधाजनक सार्वजनिक परिवहन मिलेगा। पीएम मोदी का कार्यक्रम एचएएल हवाईअड्डे पर समाप्त हुआ, जहां से वह दोपहर 2:45 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों में तेज़ और आधुनिक रेल तथा मेट्रो सेवाओं का विस्तार ‘नए भारत’ की तेज़ रफ्तार प्रगति का प्रतीक है। इन परियोजनाओं से न केवल यात्रा का समय घटेगा, बल्कि व्यापार, पर्यटन और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।

 

Tags

PM Modi