Ghaziabad News : महिला सुरक्षा को लेकर लगातार काम करने वाली उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों को रोकने की नई-नई योजनाएं लेकर आ रही है। लेकिन इन सब के बाद भी बच्चियों के साथ हो रहे अपराध रुकने का नाम नहीं ले रही है। बाहर तो छोड़ो बच्चियां अपने घरों में भी सेफ नहीं है। ताजा मामला कविनगर थाना क्षेत्र की एक पॉश हाईराइज सोसाइटी से सामने आ रहा है। जिसमें चार दोस्तों ने मिलकर 16 वर्षीय नौवीं की छात्रा के साथ गैंगरेप (Gang-raped) किया है। इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले नाबालिग हैं.. यह जानकर सभी के रोंगटे खड़े हो गए है।
जानकारी के मुताबिक, यह घिनौना अपराध रविवार सुबह करीब 10 बजे हुआ, जब पीड़िता के परिजन घर पर मौजूद नहीं थे। बताया जाता है कि मासूम छात्रा ने अपने एक दोस्त से फोन पर बात की और उसे घर बुलाया, लेकिन वह अकेले नहीं आया। उसके साथ तीन अन्य लड़के भी थे, जिन्होंने मौके का फायदा उठाकर इस जघन्य कृत्य को अंजाम दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद चारों आरोपी मौके से फरार हो गए। शाम को परिजनों के घर लौटने पर पीड़िता ने आंसुओं और दहशत के बीच इस भयानक घटना का खुलासा किया। रात करीब 2 बजे परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमवार को पीड़िता का मेडिकल करवाया और परिजनों की तहरीर पर तीन नामजद और एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
सनसनीखेज खुलासा यह है कि पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, जिनमें से कुछ नाबालिग और स्कूली छात्र बताए जा रहे हैं। वेव सिटी थानाक्षेत्र के एक स्कूल में पढ़ने वाली इस छात्रा के साथ हुई इस क्रूर घटना ने पूरे शहर में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जोर-शोर से छापेमारी कर रही है। इस घटना ने इलाके में गुस्सा और डर का माहौल पैदा कर दिया है। सवाल यह है कि क्या इन दोषियों को जल्द ही सजा मिल पाएगी? यह सवाल हर किसी के जेहन में गूंज रहा है।
ऋषभ भारद्वाज संवाददाता गाजियाबाद
ये भी पढ़े- गाजियाबाद के शालीमार गार्डन में निर्माण कार्य के दौरान हादसा, मजदूर की मौत