• होम
  • दिल्ली/NCR
  • दिल्ली से गुरुग्राम जाने वाला अंडरपास 15 अगस्त तक बंद, इन मार्गों का करें उपयोग

दिल्ली से गुरुग्राम जाने वाला अंडरपास 15 अगस्त तक बंद, इन मार्गों का करें उपयोग

Traffic Advisory
inkhbar News
  • Last Updated: August 7, 2025 10:44:45 IST

Traffic advisory : दिल्ली से गुरुग्राम जाने वाले यात्राओं के लिए ट्रैफिक पुलिस ने अहम जानकारी दी है।  द्वारका एक्सप्रेसवे सुरंग और एयरपोर्ट अंडरपास (Airport Underpass) 15 अगस्त तक मरम्मत के लिए बंद रहेगा। यह मरम्मत कार्य रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक चलेगा।

इन रास्तों का करें इस्तेमाल

ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाया जा सके। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक द्वारका एक्सप्रेसवे सुरंग और एयरपोर्ट अंडरपास (गुरुग्राम जाने वाला दायां मोड़) ट्रायल के कुछ समय पहले खोला गया था। उसी के मरम्मत कार्य और रख रखाव के लिए काम किया जा रहा है।

ज्यादातर रात को चलेगा काम

हालांकि रात के वक्त यह काम चलेगा। इसलिए ट्रैफिक अधिक प्रभावित नहीं होगा। हालांकि अपनी यात्रा की योजना अनुसार बना के चलने और वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई।

आपको बता दें कि द्वारका एक्सप्रेसवे सुरंग (Dwarka Expressway Tunnel) और एयरपोर्ट अंडरपास (गुरुग्राम जाने वाला दायां मोड़) मरम्मत कार्य के लिए 15 अगस्त तक बंद रहेगा।

एनएचएआई (NHAI) द्वारा इन दोनों रास्तों पर मरम्मत और रखरखाव का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत दिल्ली में शिव मूर्ति से आरयूबी तक द्वारका एक्सप्रेसवे के किमी 0.6 से किमी 5.3 तक यातायात प्रभावित रहेगा।

अब इनके मरम्मत और रख-रखाव के तहत कार्य किया जा रहा है जिससे आने वाले समय में किसी प्रकार की तकनीकी समस्या न आए।

ये भी पढ़े : इंस्टाग्राम पर बिल्ली को मारने वाला शख्स गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर लोगों में गुस्सा