• होम
  • दिल्ली/NCR
  • ‘फांसी घर’ को लेकर दिल्ली विधानसभा में हंगामा!, स्पीकर ने बताई सच्चाई तो भड़के AAP विधायक

‘फांसी घर’ को लेकर दिल्ली विधानसभा में हंगामा!, स्पीकर ने बताई सच्चाई तो भड़के AAP विधायक

Delhi Assembly
inkhbar News
  • Last Updated: August 5, 2025 21:37:37 IST

Delhi Assembly: दिल्ली विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन विधानसभा में स्थित कथित फांसी घर को लेकर बड़ा विवाद हुआ। जिसका पिछली आम आदमी पार्टी की सरकार के दौरान साल 2022 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उद्घाटन किया था। दावा था कि ये दिल्ली विधानसभा में अग्रेजों द्वारा बनाया गया फांसी घर है जहां स्वतंत्रता सेनानियों को फांसी दी जाती थी।

पिछली सरकार ने भारत जोड़ो आंदोलन से भी जोड़ा था

इतना ही नहीं, तत्कालीन केजरीवाल सरकार ने इसे भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ से भी जोड़ा था। लेकिन आज दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने जानकारी देते हुआ कहा कि दिल्ली विधानसभा में फांसी घर जैसी कोई ऐतिहासिक संरचना नहीं रही है और यह दावा पूरी तरह झूठ पर आधारित था।

विधानसभा स्पीकर ने दी जानकारी

विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने जानकारी दी कि उन्होंने नेशनल आर्काइव्स से विधानसभा भवन (Delhi Assembly) का पूरा इतिहास मंगाया था और नक्शे की जांच भी कराई थी। जिसमें पता चला कि 1911 में जब यह इमारत बनी थी, तब वहां कोई फांसीघर नहीं था और जिसे केजरीवाल सरकार ने ‘फांसी घर’ बताया था वो असल में वह टिफ़िन रूम था, जहां ऊपर खाना बनता था और रस्सी के ज़रिए नीचे सदस्यों को भेजा जाता था।

आप विधायक ने ChatGPT को बताया सबूत

वहीं, विधानसभा स्पीकर द्वारा दी गई जानकारी पर आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह ने कहा कि ChatGPT तक बता रहा है कि वहां फांसीघर था, लेकिन बीजेपी के नेता ब्रिटिश काल के काले कारनामे छुपाना चाह रहे हैं। इतना ही नहीं, आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह ने बीजेपी विधायकों को ब्रिटिश के चमचे और नकलची भी कहा।

आप विधायक के बयान पर स्पीकर की प्रतिक्रिया

दूसरी तरफ, जरनैल सिंह के बयान पर विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि ChatGPT वाला झूठ भी आप ही का फैलाया हुआ है और झूठ को इतिहास के पन्नों में दर्ज करने की कोशिश की जा रही है।

परवेश वर्मा ने बताया छिछोरी हरकत

दिल्ली सरकार के मंत्री परवेश वर्मा ने कहा कि आप बहुत देर से झूठ बोल रहे हैं और रही बात ChatGPT की तो इतिहास नहीं बता रहा बल्कि बता रहा है कि इस फांसी घर को विधानसभा (Delhi Assembly) के पूर्व स्पीकर राम निवास गोयल ने ढूंढा था और आप सरकार ने इसका उद्घाटन कर फर्जी इतिहास गढ़ा जो कि छिछोरी हरकत है।

यह भी पढ़ें: गौतमबुद्ध नगर में महिलाओं की सुरक्षा में कहां चूक रहा प्रशासन…! सेंट्रल नोएडा अपराधों में अव्वल

हालांकि, इस दौरान मामले पर बीजेपी विधायक कुलवंत राणा ने व्यंग किया कि अगर वाकई यहां फांसी घर था तो फिर भूत भी होंगे! बताइए, यहां किसे फांसी दी गई थी?’बीजेपी विधायक अभय वर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार भैंस को बकरा बनाने में भरोसा रखती थी।

यह भी देखें: Uttarkashi Cloudburst : Dharali में कहर बनकर टूटा बादल, SDRF और सेना का रेस्क्यू जारी | CM Dhami |