Written By: Jesika verma
Delhi NCR Weather: दिल्ली-NCR के निवासियों ने शनिवार सुबह एक अलग ही दृश्य देखा तेज बारिश ने सुबह-सुबह ही जलभराव कर दिया। गाड़ियां पानी में फंसी रहीं, फ्लाइट्स देर से उड़ीं, और मानसून ने एक गंभीर चेतावनी दे दी है कि ध्यान से चलना होगा। इस लेख में हम बताएंगे कि यह बारिश कहां-कहां हुई, कैसे जनजीवन प्रभावित हुआ और क्या सावधानियां बरतनी चाहिए।
जब लोग सुबह घरों से निकलने लगे, तब तेज मानसून की बौछारें अचानक बरसीं। शास्त्री भवन, आरके पुरम, मोती बाग, किदवई नगर और भारत मंडप गेट नम्बर 7 जैसे इलाकों में सुबह-सुबह पानी भरा मिला। दिल्ली-NCR के कई इलाके जलमग्न हो गए और लोग सड़क पर बहते पानी में फंस गए।
इस तेज बारिश और जलभराव के असर से दिल्ली एयरपोर्ट समेत पूरे ट्रैफिक तंत्र पर असर पड़ा। फ्लाइट्स को 90 से ज्यादा बार देर से उड़ना पड़ा, जबकि कुछ रद्द भी कर दी गई। IMD ने पूरे दिन के लिए लाल चेतावनी जारी कर दी है यानी मानसून का असर अभी जारी रहेगा। दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से हुई भारी बारिश ने लोगों की रफ्तार थाम दी। कई इलाकों में पानी भर गया, जिससे ट्रैफिक जाम और पैदल चलने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग (IMD) ने आगाह किया है कि शनिवार और अगले दिनों तक तेज बारिश और बिजली-गरज साथ रहने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश में भी ऑरेंज अलर्ट जारी है। ऐसे मौसम में सलाह दी गई है यातायात में देरी हो सकती है, फ्लाइट से पहले दशा देखें, और बाहर निकलने में सतर्कता बरतें। ताकि वे बारिश और जलभराव से बचाव के लिए पहले से तैयारी कर सकें।
ये भी पढ़ें : अलास्का में ट्रंप-पुतिन शिखर वार्ता: यूक्रेन के लिए शांति की उम्मीद जागी?