• होम
  • दिल्ली/NCR
  • “नंगा शब्द इतना भी गलत नहीं”, डिंपल यादव पर टिप्पणी करने वाले मौलाना का बड़ा बयान

“नंगा शब्द इतना भी गलत नहीं”, डिंपल यादव पर टिप्पणी करने वाले मौलाना का बड़ा बयान

Maulana Sajid Rashidi
inkhbar News
  • Last Updated: July 28, 2025 16:03:10 IST

Maulana Sajid Rashidi: समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव पर दिए गए मौलाना साजिद रशीदी के बयान पर लगातार विवाद हो रहा है। मामले में कैराना से सपा सांसद इकरा हसन ने ऐसे मौलानाओं का बहिष्कार करने की बात कही है। इसके अलावा लखनऊ के गोमती नगर में सपा के कार्यकार्ता ने साजिद रशीदी के खिलाफ केस भी दर्ज कराया है। इसी बीच अब मौलाना ने भी मोर्चा खोलते हुए अपने बयान को सही ठहरा रहे हैं। उनका कहना है कि मैं मुसलमान हूं, इसलिए मेरे साथ ऐसा बर्ताव हो रहा है। मैंने मस्जिद में उनके जाने को लेकर यह बात कही थी, जो गलत नहीं है।

‘हर धर्म की अपनी मान्यताएं हैं’

मौलाना साजिद रशीदी (Maulana Sajid Rashidi) ने कहा, ‘इसी लोकतंत्र में हमारा एक संविधान है जो कहता है कि हर धर्म की अपनी मान्यताएं हैं। जिसे मानना और उसका प्रचार एवं प्रसार करना मेरे मौलिक अधिकारों में आता है।’ मौलाना ने कहा, ‘मेरा संविधान कहता है कि अगर कोई मस्जिद का अनादर कर रहा है तो उसे आप कहिए। मैंने वही तो कहा।’

‘शब्द इतना भी आपत्तिजनक नहीं’

मौलाना ने आगे कहा, ‘नंगा शब्द इतना आपत्तिजनक नहीं है। समाज में भी यह बोल दिया जाता है। जो लड़कियां शॉर्ट्स पहनकर चलती हैं तो बोल दिया जाता है कि नंगी जा रही है। मैंने इतना बोल दिया कि वह जहां बैठी थीं, वहां उनका शरीर ढका होना चाहिए था। यह मुसलमानों को जलील करने के लिए किया गया। यह दिखाया गया कि जाहिलों तुम्हारा वोट लेकर हम इतनी सीटें जीतते हैं, लेकिन तुम्हारी मस्जिदों में बैठकर हम मीटिंग कर रहे हैं।’

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा…लोकसभा में रक्षा मंत्री ने की महाबहस की शुरुआत, जानें क्या कुछ कहा

साजिद रशीदी (Maulana Sajid Rashidi) ने कहा, ‘मैंने बोला तो मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई। हिंदू धर्मगुरु बोलते हैं तो उनके खिलाफ कोई केस नहीं होता। कुछ लोग मेरी बच्ची तक के बलात्कार की बातें कर रहे हैं। मेरी लोकेशन पूछी जा रही है और कहा जा रहा है कि मुझे मार दिया जाएगा।’ मौलाना ने इन धमकियों के लिए अखिलेश यादव को जिम्मेदार ठहराया। देश की ठेकेदारी की बात पूछने पर उन्होंने कहा कि मैं इस्लाम का ठेकेदार हूं।

यह भी देखें: Operation Mahadev : श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़, ऑपरेशन महादेव में 3 आतंकी ढेर |