Ghaziabad News : इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत वसुंधरा चौकी क्षेत्र में एक रिटायर्ड दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार त्यागी के साथ हुई चेन झपटमारी की घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। करीब एक हफ्ते पहले मॉर्निंग वॉक करने के दौरान नरेंद्र त्यागी से दो बाइक सवार बदमाशों ने चेन झपट ली और फरार हो गए। इसकी सूचना उन्होंने ने तुरंत पुलिस को दी। लेकिन छह दिन बीत जाने के बावजूद वसुंधरा चौकी पुलिस ने मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना 6 जुलाई 2025 को सुबह उस समय हुई, जब नरेंद्र कुमार त्यागी मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। दो बाइक सवार बदमाशों ने उनकी चेन झपट ली और फरार हो गए। इस संबंध में पीड़ित ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, छह दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस ने मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया। आरोप है कि वसुंधरा चौकी प्रभारी ने पीड़ित को यह कहकर हैरान कर दिया कि यह मामला चेन झपटमारी (लूट) का नहीं, बल्कि चोरी का है और उसी धारा में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
ऐसी घटना न केवल पीड़ित के लिए अपमानजनक है, बल्कि पुलिस की संवेदनशीलता और गंभीरता पर भी सवाल उठाता है। विशेष रूप से तब, जब पीड़ित स्वयं दिल्ली पुलिस से रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर हैं और उनके बेटे वर्तमान में पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। नरेंद्र कुमार त्यागी ने बताया कि घटना के बाद उन्होंने तुरंत वसुंधरा चौकी को सूचित किया था, लेकिन पुलिस ने न तो मौके पर तत्काल कार्रवाई की और न ही अब तक कोई ठोस कदम उठाया है। एक बुजुर्ग रिटायर्ड पुलिसकर्मी को अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए बार-बार चौकी के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।