• होम
  • दिल्ली/NCR
  • “ब्यूरोक्रेसी को तो काम रोकने का बहाना…”, सीएम रेखा गुप्ता के आदेश पर भड़के AAP विधायक

“ब्यूरोक्रेसी को तो काम रोकने का बहाना…”, सीएम रेखा गुप्ता के आदेश पर भड़के AAP विधायक

Delhi News
inkhbar News
  • Last Updated: August 7, 2025 19:53:49 IST

Delhi News: बुराड़ी से आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने गुरुवार को विधानसभा में दिल्ली सरकार के अफसरों पर फोन नहीं उठाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वह एक जिलाधिकारी को फोन कर रहे हैं, लेकिन उनका फोन नहीं उठाया जा रहा है। संजीव झा ने आगे कहा कि ऐसे तमाम अफसरों को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा जारी आदेश का बहाना मिल गया है।

पूरी तरह से गलत है ये आदेश

विधायक ने कहा कि यह आदेश पूरी तरह से गलत है। वैसे भी ब्यूरोक्रेसी चुने हुए जनप्रतिनिधियों के काम को रोकने के लिए बहाने ढूंढती रहती है। यह आदेश सदन की अवमानना भी करता है। लिहाजा विधानसभा अध्यक्ष (Delhi News) से अपील है कि वह सरकार को अपना आदेश वापस लेने के लिए कहें।

विधायक ने उठाया मुद्दा

बता दें कि दिल्ली विधानसभा (Delhi News) का मानसून सत्र चल रहा है। चौथे दिन गुरुवार को आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने मुद्दा उठाते हुए कहा कि अगर इस तरह से कार्यकारिणी विधान मंडल को कंट्रोल करने लगेगा, तो जनतंत्र की पूरी परिभाषा ही खत्म हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: मां शाकुंभरी यूनिवर्सिटी में भारी जलभराव, ट्रैक्टर से घर जाती नजर आईं कुलपति

संजीव झा ने आगे कहा कि कोई भी ऐसा आदेश जिससे विधान मंडल (Delhi News) को नीचा दिखाने की कोशिश की जाए, चूंकि जनतंत्र में जनता अपना प्रतिनिधि चुनती है और जनतंत्र व संविधान में सबसे सुप्रीम जनता है। ऐसे में जनता की इच्छा का अपमान करना, संविधान का अपमान करने के बराबर है।

यह भी देखें: INDIA Alliance Meeting: राहुल के घर INDI गठबंधन की डिनर पार्टी, SIR समेत बड़े मुद्दों पर चर्चा | Top