New Delhi Weather: नई दिल्ली और एनसीआर के इलाकों जैसे नोएडा, गुड़गांव, फरीदाबाद, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में आज सुबह से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मंगलवार को गरज-चमक के साथ अच्छी बारिश होने की संभावना है। बादलों का आना जाना और हल्की हवाएं माहौल को और भी सुहावना बना रही हैं।
IMD के वैज्ञानिक डॉ. आरके जेनामणि के अनुसार, 26 जुलाई तक रुक-रुक कर बारिश जारी रहेगी। इस दौरान गरज-चमक, तेज हवाएं और कभी-कभी धूल भरी आंधी भी देखने को मिल सकती है। अच्छी बात यह है कि इस बारिश से गर्मी में काफी राहत मिलेगी और तापमान भी सामान्य बना रहेगा।
दिल्ली: अधिकतम 31°C, न्यूनतम 24°C
नोएडा: 33°C / 27°C
गाजियाबाद: 33°C / 27°C
गुड़गांव: 32°C / 27°C
ग्रेटर नोएडा: 33°C / 27°C
फरीदाबाद: 32°C / 27°C
केवल NCR ही नहीं, अगले 3-4 दिनों तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भी भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही 23 से 27 जुलाई के बीच गंगा के पास पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड में भी जोरदार बारिश होने के आसार दिख रहे हैं।
IMD के मुताबिक, केरल, कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में अगले 5 से 7 दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
दिल्ली-NCR में आज से लेकर 26 जुलाई तक मौसम लगातार बदलता ही रहेगा। कभी रुक-रुक कर बारिश, कभी तेज हवाएं और कहीं-कहीं धूल भरी आंधी ये सब देखने को मिल सकता है। तापमान में गिरावट और ठंडी हवाओं के साथ अब गर्मी से राहत तय है। अगर बाहर जा रहे हैं तो छाता जरूर साथ रखे। किसानों और बागवानों के लिए भी यह बारिश अधिक लाभदायक साबित हो सकती है।