होम = क्राइम = हाईवे पर अचानक ब्रेक लगाना ‘लापरवाही’ है: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, गाड़ी चलाने वालों को जानना जरूरी

हाईवे पर अचानक ब्रेक लगाना ‘लापरवाही’ है: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, गाड़ी चलाने वालों को जानना जरूरी

by | Jul 31, 2025 | क्राइम

Sudden Braking On The Highway : अगर आप हाईवे पर गाड़ी चलाते वक्त बिना वजह अचानक ब्रेक लगाते हैं, तो यह अब लापरवाही मानी जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसले में कहा है कि ऐसा करना न सिर्फ खुद के लिए बल्कि दूसरों के लिए भी जानलेवा हो सकता है। कोर्ट ने इसे एक गंभीर लापरवाही करार दिया है।

सुप्रीम कोर्ट का क्या है फैसला?

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाईवे पर बिना संकेत या स्पष्ट कारण के अचानक ब्रेक लगाना “नेग्लिजेंस यानी लापरवाही” है। कोर्ट ने इसे सड़क हादसों की एक बड़ी वजह बताया और कहा कि ऐसी बातें दुर्घटनाओं को न्योता देते हैं।

कौन सा मामला था सामने?

यह फैसला एक सड़क हादसे के केस पर सुनवाई के दौरान आया, जिसमें पीछे से आ रही गाड़ी अचानक रुकी कार से टकरा गई थी। निचली अदालत ने इस मामले में पीछे वाली गाड़ी के ड्राइवर को जिम्मेदार ठहराया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि असली गलती आगे चल रहे ड्राइवर की थी जिसने बिना चेतावनी ब्रेक लगाया।

कोर्ट ने दी चेतावनी

कोर्ट ने कहा कि हाईवे पर गाड़ी चलाते समय खास सावधानी जरूरी है, क्योंकि स्पीड ज्यादा होती है और हर छोटी गलती बड़े हादसे में बदल सकती है। ऐसे में गाड़ी रोकते वक्त इंडिकेटर, ब्रेक लाइट और साइड मिरर का सही इस्तेमाल जरूरी है।

सभी ड्राइवरों के लिए सबक

इस फैसले के बाद यह साफ हो गया है कि अगर कोई ड्राइवर लापरवाही से गाड़ी रोकता है, तो उसे कानूनी रूप से दोषी ठहराया जा सकता है। सभी वाहन चालकों को अब पहले से ज्यादा सतर्कता और ट्रैफिक नियमों का पालन करना होगा, खासकर हाईवे जैसे तेज रफ्तार वाले रास्तों पर।सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला सभी गाड़ी चलाने वालों के लिए चेतावनी है। हाईवे पर गाड़ी चलाते वक्त छोटी सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें: सशक्त नारी, सशक्त भारत : बिहार में 7000 से ज्यादा महिलाएं बनीं लघु उद्यमी, सरकार ने खर्च किए 100 करोड़ से ज्यादा

चुनाव स्पेशल – बिहार