• होम
  • क्रिकेट
  • 2027 वर्ल्ड कप में कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान? ICC के किस पोस्टर से मच रहा ववाल

2027 वर्ल्ड कप में कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान? ICC के किस पोस्टर से मच रहा ववाल

Who will be the captain of Team India in the 2027 World Cup Which ICC poster is creating a ruckus
inkhbar News
  • Last Updated: August 9, 2025 17:06:23 IST

ODI World Cup 2027 : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.वह इससे पहले टी20 इंटरनेशनल को भी अलविदा कह चुके हैं. अब रोहित केवल वनडे प्रारूप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज में उनके खेलने की पूरी संभावना है.

रोहित शर्मा 2027 वर्ल्ड कप तक रहेंगे वनडे कप्तान?

इसी बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2026 में इंग्लैंड में होने वाली भारत-इंग्लैंड व्हाइट बॉल सीरीज को लेकर एक पोस्टर जारी किया, जिसमें रोहित शर्मा और इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक की तस्वीर शामिल थी. इस पोस्टर ने भारतीय क्रिकेट फैन्स के बीच हलचल मचा दी और अटकलें तेज हो गईं कि क्या रोहित 2027 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया के वनडे कप्तान बने रहेंगे. हालांकि,आईसीसी ने कुछ समय बाद बिना कारण बताए यह पोस्टर सोशल मीडिया से हटा दिया, लेकिन तब तक यह वायरल हो चुका था.

आईसीसी के पोस्टर से बढ़ी अटकलें

भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने इन अटकलों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 2027 वर्ल्ड कप को लेकर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी. फिलहाल हमारा पूरा फोकस अगले साल फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर है. अगर आप लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उम्र सिर्फ एक नंबर है.

टेस्ट और टी20 संन्यास

इस बीच रोहित के टेस्ट और टी20 संन्यास के बाद कप्तानी की जिम्मेदारी क्रमशः शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है. गिल की अगुवाई में भारत ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई, जबकि टी20 में सूर्यकुमार का प्रदर्शन औसत रहा है.

रोहित शर्मा 2027 वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं, यह अभी तय नहीं है. उस समय उनकी उम्र 40 वर्ष से अधिक होगी, लेकिन अगर वह फिट बने रहते हैं तो इस मेगा इवेंट में उनकी मौजूदगी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.