• होम
  • क्रिकेट
  • बेंगलुरु में बनेगा देश का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, 80,000 होगी दर्शकों की क्षमता

बेंगलुरु में बनेगा देश का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, 80,000 होगी दर्शकों की क्षमता

second largest cricket stadium will be built in Bengaluru with a capacity of 80,000 spectators
inkhbar News
  • Last Updated: August 9, 2025 18:00:06 IST

Largest Cricket Stadium : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बेंगलुरु के पास 80,000 दर्शकों की क्षमता वाले नए क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की घोषणा की है. क्षमता के लिहाज़ से यह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होगा.

100 एकड़ भूमि पर तैयार होगा क्रिकेट स्टेडियम

स्टेडियम कर्नाटक हाउसिंग बोर्ड की सूर्या सिटी, बोम्मासंद्रा में 1,650 करोड़ रुपए की लागत से 100 एकड़ भूमि पर बनाया जाएगा. परियोजना का पूरा खर्च कर्नाटक हाउसिंग बोर्ड उठाएगा.

भारत के टॉप-5 स्टेडियम

  • नरेंद्र मोदी स्टेडियम – 1,32,000
  • ईडन गार्डन्स – 68,000
  • शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम – 65,000
  • इकाना क्रिकेट स्टेडियम – 50,000
  • ग्रीनफील्ड स्टेडियम – 50,000

इन सुविधाओं से लैस होगा स्टेडियम

नए स्टेडियम में केवल क्रिकेट ही नहीं, बल्कि आठ इनडोर और आठ आउटडोर खेलों की सुविधाएं, आधुनिक जिम, ट्रेनिंग सेंटर, स्विमिंग पूल, गेस्ट हाउस, हॉस्टल, होटल और अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के लिए कन्वेंशन हॉल भी होगा. यह बेंगलुरु में BCCI की नई राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) जैसी सुविधाओं से लैस हो सकता है.

ये भी पढ़ें : 2027 वर्ल्ड कप में कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान? ICC के किस पोस्टर से मच रहा ववाल

क्यों हो रहा है नए क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण

यह नया स्टेडियम मौजूदा एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम से लगभग 22 किलोमीटर दूर होगा. फैसले के पीछे हालिया रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) विजय समारोह के दौरान मची भगदड़ की घटना को भी कारण माना जा रहा है. 4 जून को IPL ट्रॉफी जीतने के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत हो गई थी.