• होम
  • क्रिकेट
  • ओवल में जीत से सिर्फ 6 विकेट दूर भारतीय टीम, रूट और ब्रूक के बीच शतकीय साझेदारी

ओवल में जीत से सिर्फ 6 विकेट दूर भारतीय टीम, रूट और ब्रूक के बीच शतकीय साझेदारी

India Vs England Test
inkhbar News
  • Last Updated: August 3, 2025 19:37:34 IST

India Vs England Test : भारत ने ओवल टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य दिया है. जवाब में इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 239 रन बना लिए हैं. जो रूट और हैरी ब्रूक क्रीज पर जमे हुए हैं, दोनों ने अर्धशतक जड़कर शतकीय साझेदारी पूरी कर ली है. इंग्लैंड को अब 135 रनों की जरूरत है, जबकि भारत को जीत के लिए 6 विकेट चाहिए, क्योंकि इंग्लैंड के क्रिस वोक्स चोट के कारण मैच से बाहर हो गए हैं.

सीरीज के टॉप विकेट टेकर बने सिराज

रविवार को दूसरे सेशन का खेल जारी है. लंच से पहले मोहम्मद सिराज ने ओली पोप (27 रन) को LBW आउट कर भारत को अहम सफलता दिलाई. इस विकेट के साथ सिराज इस सीरीज के टॉप विकेट टेकर बन गए हैं, जिन्होंने जोश टंग (19 विकेट) को पीछे छोड़ा. इससे पहले प्रसिद्ध कृष्णा ने बेन डकेट (54 रन) को केएल राहुल के हाथों कैच कराया.

दूसरी पारी में भारत 396 रनों पर ऑलआउट

शनिवार को भारत अपनी दूसरी पारी में 396 रनों पर ऑलआउट हुआ था. इंग्लैंड की पहली पारी 247 रनों पर सिमटी, जिससे भारत को पहली पारी में 23 रनों की बढ़त मिली थी. भारत ने अपनी पहली पारी में 224 रन बनाए थे.

मैच के दौरान बने बड़े रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार किसी सीरीज में 9 बल्लेबाजों ने 400 रनों का आंकड़ा पार किया है. इस सीरीज में भारत के 5 और इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों ने यह उपलब्धि हासिल की. यह टेस्ट इतिहास की दूसरी सीरीज है जिसमें 7,000 से ज्यादा रन बने हैं. इससे पहले 1993 की एशेज सीरीज में 6 मैचों में 7,221 रन बने थे.

Tags

IND vs ENG