Share Market Today : गुरुवार 07 अगस्त 2025 को शेयर बाजार में सेंसेक्स-निफ्टी दोनों इंडेक्स गिरावट के साथ लाल निशान पर ओपन हुए। सप्ताह के चौथे दिन बीएसई (BSE) सेंसेक्स ने 281.01 अंकों (0.35%) की गिरावट के साथ 80,262.98 अंकों पर कारोबार की शुरुआत की।
वहीं दूसरी ओर, एनएसई (NSI) का nifty 50 इंडेक्स आज 110.00 अंकों (0.45%) के नुकसान के साथ 24,464.20 अंकों पर खुला। बताते चलें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत पर रूस से तेल खरीदने के लिए 25 % अतिरिक्त टैरिफ लगाने की ऐलान किया। इस 25 % अतिरिक्त टैरिफ के बाद भारत पर अमेरिका द्वारा लगाया गया कुल टैरिफ अब 50 % हो गया है।
ट्रंप के भारत पर टैरिफ बढ़ाने के बाद शेयर बाजार की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई। सेंसेक्स अपने पिछले बंद 80,543.99 की तुलना में 80,262 पर ओपन हुआ।
आज सेंसेक्स की 30 में से सिर्फ 4 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में खुले और बाकी की सभी 26 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में खुले।
वहीं, आज निफ्टी 50 की भी 50 में से सिर्फ 10 कंपनी के शेयरों ने तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार शुरू किया और बाकी की सभी 40 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में खुले। सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल Maruti Suzuki के शेयर आज सबसे ज्यादा 0.36 % की बढ़त के साथ खुले और kotak महिंद्रा बैंक के शेयर आज सबसे ज्यादा 1.21 % की गिरावट के साथ खुले।
शेयर मार्केट में कारोबार की शुरुआत होने पर 751 कंपनियों के शेयरों ने गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत की थी, तो वहीं 1433 कंपनियों के स्टॉक्स ने गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार शुरू किया।
इसके अलावा 150 शेयरों की स्थिति में किसी भी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। शुरुआती कारोबार में जिन शेयरों में तेज गिरावट आई, उनमें Kotak Mahindra Bank, Tata Steel, SBI, Coal India और Jio Financial शामिल रहे।
इसके अलावा जो शेयर ट्रंप के टैरिफ के बावजूद उछाल मारते नजर आए, उनमें Hero MotoCorp, Cipla, Bajaj Finserv, Maruti Suzuki, JSW Steel शामिल थे।
ये भी पढ़े : भारत पर टैरिफ डबल हुआ – 50% तक बढ़े, रूस से तेल खरीदने पर सौतेला रवैया