GST 2.0: सोमवार 22 सितंबर से देशभर में नया GST सुधार लागू हो गया है। अब जीएसटी केवल दो स्लैब—5% और 18%—में वसूला जाएगा। इससे आम जनता को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि 12% और 28% वाले स्लैब खत्म कर दिए गए हैं। इन श्रेणियों में आने वाले उत्पाद अब 5% और 18% वाले स्लैब में शामिल हो गए हैं। कई सामान सस्ते हो गए हैं और इसका सीधा असर बाजार में दिखाई देने लगा है।
दुकानों में बढ़ी ग्राहकों की भीड़
सोमवार को GST 2.0 लागू होने के बाद बाजारों में जबरदस्त रौनक देखी गई। एयर कंडीशनर और टीवी की बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। सिर्फ बड़े शोरूम ही नहीं, बल्कि गली-मोहल्लों के किराना स्टोर्स पर भी ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी, क्योंकि खाने-पीने के सामान पर भी दाम घटे।
नवरात्रि के मौके पर मिल रहे डिस्काउंट ने इस रुझान को और बढ़ा दिया। नए GST ढांचे से कॉस्मेटिक्स, फूड आइटम्स, टीवी और एसी जैसे प्रोडक्ट्स की मांग में भारी इजाफा हुआ। होम अप्लायंसेस डीलर्स के मुताबिक, पहले एयर कंडीशनर पर 28% जीएसटी लगता था, जो अब घटकर 18% रह गया है। नतीजतन, पहले ही दिन दुकानों में बिक्री ने नया रिकॉर्ड बना दिया।
पहले ही दिन जमकर हुई खरीदारी
Haier India के प्रेसिडेंट एनएस सतीश ने बताया, “सोमवार को बिक्री का ट्रेंड बेहद उत्साहजनक रहा। हमारे डीलरों ने शाम 5 बजे तक सामान्य सोमवार के मुकाबले लगभग दोगुनी सेल की जानकारी दी।” वहीं, Blue Star के मैनेजिंग डायरेक्टर बी. त्यागराजन ने कहा, “अनुमान है कि पिछले साल सितंबर की तुलना में इस बार करीब 20% की ग्रोथ होगी। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स की बड़ी सेल भी शुरू हो रही है, जिससे कई उपभोक्ता कीमतों को देखकर खरीदारी का फैसला लेंगे। हमारे कई डीलरों ने आज ‘शुभ आरंभ-नया मुहूर्त’ के तहत मशीनें खरीदी हैं।”
टीवी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी सुपर प्लास्ट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (SPPL) के सीईओ अवनीत सिंह मारवाह ने बताया कि जीएसटी 2.0 लागू होने के पहले ही दिन बिक्री में 30–35% तक बढ़ोतरी दर्ज की गई। SPPL थॉमसन, कोडक और ब्लॉपंक्ट जैसे ग्लोबल ब्रांड्स को भारत में लाइसेंस के तहत बनाती है और टीवी फ्लिपकार्ट के जरिए बेचती है।
हालांकि, किराना दुकानों पर MRP को लेकर ग्राहकों और दुकानदारों के बीच असमंजस देखा गया। कई जगह लोग कम कीमतों की उम्मीद में बहस करते भी नजर आए। कंपनियां पहले दिन की बिक्री के आधिकारिक आंकड़े जल्द जारी करेंगी।

