• होम
  • व्यापार
  • “सरकार असर का अध्ययन कर रही”, ट्रंप के टैरिफ पर भारत सरकार की पहली प्रतिक्रिया

“सरकार असर का अध्ययन कर रही”, ट्रंप के टैरिफ पर भारत सरकार की पहली प्रतिक्रिया

Government on Tariff
inkhbar News
  • Last Updated: July 30, 2025 22:21:12 IST

Government on Tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए भारत सरकार ने साफ कर दिया है कि सरकार राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी। सरकार की तरफ से कहा गया है, “सरकार ने द्विपक्षीय व्यापार पर अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान पर ध्यान दिया है। सरकार इसके निहितार्थों का अध्ययन कर रही है।”

सरकार किसानों और उद्यमियों को देती है महत्व

सरकार (Government on Tariff) ने आगे कहा, “भारत और अमेरिका पिछले कुछ महीनों से एक निष्पक्ष, संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर पहुंचने के लिए बातचीत कर रहे हैं और हम इस उद्देश्य के प्रति प्रतिबद्ध हैं। सरकार हमारे किसानों, उद्यमियों और MSME के कल्याण की रक्षा को सर्वोच्च महत्व देती है। भारत सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है, “सरकार हमारे राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएगी, जैसा कि ब्रिटेन के साथ हुए हालिया व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते समेत अन्य व्यापार समझौतों के मामले में किया गया है।”

ट्रंप ने बुधवार को की घोषणा

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने द्विपक्षीय व्यापार समझौते यानी (BTA)पर दोनों देशों के बीच जारी बातचीत में कुछ गतिरोध के संकेतों के बीच बुधवार को भारत पर एक अगस्त से 25 फीसदी शुल्क लगाने की घोषणा की है। इतना ही नहीं, ट्रंप ने रूस से सैन्य उपकरण और कच्चा तेल खरीदने के लिए अतिरिक्त जुर्माना लगाने का भी फैसला किया। यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब एक दिन पहले ही भारतीय अधिकारियों ने कहा था कि एक अमेरिकी व्यापार दल व्यापार समझौते पर बातचीत करने के लिए 25 अगस्त से भारत का दौरा करेगा।

यह भी पढ़ें: काहे को प्रधानमंत्री जी को बुला रहे हो? राज्यसभा में अमित शाह का विपक्ष पर तंज

वहीं, अब इस घोषणा को भारत (Government on Tariff) पर अमेरिका की मांगों को मानने के लिए दबाव बनाने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है, जिसने हाल ही में जापान, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ (EU) जैसे प्रमुख साझेदारों के साथ अनुकूल व्यापार समझौते किए हैं।

यह भी देखें: बड़ा घोटाला..! Delhi NCR के बिल्डरों पर CBI ने क्यों मारे छापे, बैंकों की भी मिलीभगत आई सामने |