News India 24x7
  • होम
  • व्यापार
  • Gold Price Today: चांदी ने दिखाए तेवर, सोने की कीमत पर लगा ब्रेक, जानें क्या है आज का रेट

Gold Price Today: चांदी ने दिखाए तेवर, सोने की कीमत पर लगा ब्रेक, जानें क्या है आज का रेट

gold rate
inkhbar News
  • Last Updated: June 27, 2025 09:04:04 IST

Gold Price Today: सोने की कीमत में आज कोई बदलाव नहीं देखने को मिला। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन यानी IBJA के मुताबिक 26 जून को 24 कैरेट सोने का दाम 97,159 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। हालांकि चांदी ने तेवर जरूर दिखाए। चांदी की कीमत 1,950 रुपये बढ़कर 1,07,150 प्रति किलो पर रहा।

सोने की कीमत कैरेट के हिसाब से-

  • 24 कैरेट- 97,159
  • 20 कैरेट-88,998
  • 18 कैरेट-72,869

दिल्ली समेत बड़े शहरों में सोने के दाम

  • दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹99,100 और 22 कैरेट सोने की कीमत ₹90,850 है
  • मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹98,950 और 22 कैरेट सोने की कीमत ₹91,550 है
  • भोपाल में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹99,000 और 22 कैरेट सोने की कीमत ₹90,750 है
  • कोलकाता में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹98,950 और 22 कैरेट सोने की कीमत ₹90,700 है
  • चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹98,950 और 22 कैरेट सोने की कीमत ₹90,700 है

बड़े शहरों में प्रति ग्राम सोने की कीमत-

  • बेंगलुरु में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹9,987 प्रति ग्राम है
  • चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹9,987 प्रति ग्राम है
  • हैदराबाद में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹9,987 प्रति ग्राम है
  • मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹9,987 प्रति ग्राम है
  • दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹10,002 प्रति ग्राम है

सोने-चांदी में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

इस साल अब तक सोने की कीमत में 20,997 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। साल की शुरुआत में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 76,162 रुपये थी, जो 20,997 रुपये बढ़कर 97,159 रुपये हो गई है। चांदी की कीमत में 21,133 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है। 86,017 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही चांदी अब 1,07,150 रुपये पर मिल रही है।

[adinserter block="13"]

 

अहमदाबाद में जगन्नाथ यात्रा शुरू, अमित शाह ने उतारी आरती, पुरी में 1 बजे रथ में बैठेंगे भगवान, जुटे लाखों श्रद्धालु