• होम
  • Breaking News Ticker
  • जर्जर स्कूलों पर चला योगी सरकार का बुलडोजर, गाजियाबाद-नोएडा में 114 भवन गिराने के आदेश

जर्जर स्कूलों पर चला योगी सरकार का बुलडोजर, गाजियाबाद-नोएडा में 114 भवन गिराने के आदेश

Yogi government's bulldozer runs on dilapidated schools
inkhbar News
  • Last Updated: August 7, 2025 14:09:22 IST

Yogi government’s big decision : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए गाजियाबाद जिले में 24 जर्जर प्राथमिक विद्यालयों को ध्वस्त करने का महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। यह निर्णय राजस्थान के झालवाड़ा में एक स्कूल की छत गिरने से हुई दुखद घटना के बाद लिया गया, जिसने स्कूल भवनों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े किए। गाजियाबाद में शिक्षा विभाग की जांच में पाया गया कि ये 24 स्कूल भवन जर्जर हालत में हैं, जिसके कारण इनमें पढ़ाई पूरी तरह बंद कर दी गई है। इन भवनों को ध्वस्त कर नए और सुरक्षित स्कूल भवनों का निर्माण किया जाएगा

इन 24 स्कूलों की नीलामी प्रक्रिया शुरू

गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर और हापुड़ में कुल 114 जर्जर स्कूल भवनों को गिराने का निर्देश दिया। गाजियाबाद में इन 24 स्कूलों की नीलामी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और नए भवनों के निर्माण के लिए नोएडा व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरणों का सहयोग लिया जाएगा। शिक्षा विभाग के अनुसार, 2020 से अब तक जिले में 102 जर्जर इमारतें ध्वस्त की जा चुकी हैं, और हर साल जर्जर भवनों की सूची बनाकर उनकी मरम्मत या पुनर्निर्माण की प्रक्रिया अपनाई जाती है।

सील कर “प्रवेश निषिद्ध” की चेतावनी लगाई

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने बताया कि इन जर्जर भवनों में कोई शैक्षिक गतिविधि नहीं हो रही है, और बच्चों की सुरक्षा के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि यदि तत्काल ध्वस्तीकरण संभव न हो, तो इन भवनों को सील कर “प्रवेश निषिद्ध” की चेतावनी लगाई जाए। साथ ही, कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) फंड और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पुनर्निर्माण कार्य को तेज करने का आदेश दिया गया है।

ये भी पढ़े – अब नोएडा से यमुना एक्सप्रेसवे तक सीधी रफ्तार! एलिवेटेड रोड से सफर होगा आसान