• होम
  • Breaking News Ticker
  • नितिन गडकरी को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप, नागपुर में अलर्ट मोड पर पुलिस

नितिन गडकरी को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप, नागपुर में अलर्ट मोड पर पुलिस

nitin gadkari
inkhbar News
  • Last Updated: August 3, 2025 13:08:08 IST

Nitin Gadkari house : देश के वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। रविवार सुबह 8:46 बजे नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम के इमरजेंसी नंबर 112 पर एक अज्ञात शख्स ने कॉल कर गडकरी के घर को बम से उड़ाने की धमकी दी। इस कॉल के बाद सुरक्षा एजेंसियों और स्थानीय पुलिस में खलबली मच गई।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, धमकी की सूचना मिलते ही नागपुर पुलिस की टीम हरकत में आई और प्रतापनगर थाने को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और गंभीरता से जांच शुरू कर दी गई है। सुरक्षा को देखते हुए गडकरी के घर के आसपास का इलाका तत्काल सील कर दिया गया है। डॉग स्क्वॉड, बम डिस्पोजल यूनिट और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सघन सर्च ऑपरेशन चलाया। हालांकि, खबर लिखे जाने तक किसी भी तरह का विस्फोटक बरामद नहीं हुआ है, लेकिन एहतियात के तौर पर इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और गहन तलाशी अभियान जारी है।

जांच में जूटी पुलिस

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कॉलर का इरादा वास्तव में गंभीर था या किसी मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति की करतूत। कॉल की लोकेशन ट्रेस की जा रही है और कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। इससे पहले भी नितिन गडकरी को कई बार धमकियां मिल चुकी हैं, जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल उठते रहे हैं। ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई और सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की आवश्यकता एक बार फिर उजागर हुई है। पुलिस विभाग ने फिलहाल पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसियां इस धमकी को हल्के में नहीं ले रही हैं। गडकरी जैसे वरिष्ठ नेता के खिलाफ मिली यह धमकी न केवल कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती है, बल्कि यह राजनीतिक असहिष्णुता और असामाजिक तत्वों की बढ़ती हिम्मत का संकेत भी है।

ये भी पढ़े – यूपी में ड्रोन से दहशत फैलाने वालों पर योगी का वार! लगेगा गैंगस्टर एक्ट, जरूरत पड़ी तो ठोका जाएगा NSA