News India 24x7
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • “अशोक गहलोत से मैंने बहुत कुछ सीखा है, कई लोगों को ठिकाने…”, भजन लाल जाटव के बयान से गरमाई सियासत

“अशोक गहलोत से मैंने बहुत कुछ सीखा है, कई लोगों को ठिकाने…”, भजन लाल जाटव के बयान से गरमाई सियासत

Rajasthan News
inkhbar News
  • Last Updated: June 28, 2025 20:48:54 IST

Rajasthan News: राजस्थान की राजनीति में कांग्रेस सांसद के वीडियो ने सियासी भूचाल ला दिया है। इस वीडियो में धौलपुर-करौली से सांसद भजन लाल जाटव कहते नजर आ रहे हैं कि मैंने अशोक गहलोत से बहुत कुछ सीखा है। कई लोगों को ठिकाने लगाना है। जो लोग हमारा खाते हैं और हमें ही आंख दिखाते हैं ऐसे लोगों को सबक सिखाना है। हालांकि कांग्रेस सांसद का यह बयान 23 जून वैर का बताया जा रहा है। जहां वो संविधान बचाओ रैली को संबोधित कर रहे थे।

‘हमारा खाते हैं और हमको ही आंख दिखाते हैं’

कांग्रेस सांसद ने कहा कि अबकी बार पंचायत चुनावों में एक-एक पंचायत से एक-एक आदमी लिया जाएगा। सरपंच कांग्रेस का बने उसका सपोर्ट करना है। अबकी बीजेपी का आदमी सरपंच नहीं बनना चाहिए। वह हमारा खाते हैं और हमको ही आंख दिखाते हैं। ऐसे लोगों को सबक सिखाना है। अबकी बार चुनाव ऐसा होगा। जाओ वोट बहादुर सिंह कोली के पास लो। हमारे पास वोट नहीं हैं। आचार संहिता की घोषणा होते ही 25 लोगों की एक कमेटी बनाई जाएगी।

[adinserter block="13"]

“हमारे पास कुछ नहीं है”

भजन लाल जाटव आगे कहते हैं कि माल खाये हमारा और गुण गाये बीजेपी और बहादुर सिंह कोली के, तो जाओ बहादुर सिंह कोली के पास, हमारे पास कुछ नहीं है। मैंने अशोक गहलोत से बहुत कुछ सीखा है। कई लोगों को ठिकाने लगाना है। जो लोग अपने आप में तीस मार खां बनते थे वह अब चुनाव लड़ें। जो कहते थे भजन लाल जाटव गलत है। वह अब कहते हैं आ जाओ माफ़ी मांग लें। अब माफ़ी ग्राम पंचायत चुनाव में मांगें। उससे पहले कोई माफ़ी नहीं मांगेगा।

नामचीन सोसाइटी के खरीदारों ने खोला मोर्चा, बिल्डर पर लगाया 9 साल से धोखा देने का आरोप

दरअसल 23 जून को भरतपुर जिले (Rajasthan News) के वैर इलाके में संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया गया था। जिसमें धौलपुर करौली से कांग्रेस सांसद भजन लाल जाटव भी शामिल हुए थे। जहां सैनी धर्मशाला में लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद ने यह बयान दिया था।