Noida Police Encounter : नोएडा के थाना सेक्टर-24 क्षेत्र में पुलिस और कार सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जबकि दूसरा बदमाश कांबिंग कर गिरफ्तार कर लिया गया। घटना शुक्रवार देर रात की है, जब थाना सेक्टर-24 पुलिस की टीम गंदे नाले के पास, सेक्टर-35 की ओर जाने वाले रास्ते पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कार पुलिस टीम की नजर में आई। पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन उसमें सवार बदमाश कार तेज गति से भगा ले गए।
पुलिस टीम ने उनका पीछा शुरू किया, तभी बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली एक बदमाश को लगी, जिससे वह घायल होकर मौके पर गिर पड़ा। उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने इलाके में कांबिंग ऑपरेशन चलाकर उसे भी गिरफ्तार कर लिया।
एडिशनल डीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान जुबेर पुत्र इंद्रेश निवासी दादरी के रूप में हुई है। घायल जुबेर को पुलिस ने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं, मौके से फरार उसका साथी मशील पुत्र नसीबुल भी कांबिंग के दौरान दबोच लिया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों बदमाश शातिर किस्म के चोर हैं और इनके खिलाफ चोरी व लूट से जुड़े एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से एक अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, घरों से चोरी किया गया कीमती सामान, चोरी करने के औजार और वारदात में इस्तेमाल की गई कार बरामद हुई है। शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने कई वारदातों में शामिल होने की बात कबूल की है। पुलिस का कहना है कि इनके आपराधिक इतिहास की और भी जानकारी जुटाई जा रही है और संभावना है कि ये कई जिलों में सक्रिय रहे हों।
एडिशनल डीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि दोनों बदमाश पेशेवर अपराधी हैं, जो लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। इनकी गिरफ्तारी से चोरी और हथियारबंदी के कई मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है। पुलिस ने यह भी कहा कि मुठभेड़ के दौरान किसी पुलिसकर्मी को कोई चोट नहीं आई और पूरी कार्रवाई कानून के दायरे में की गई।
फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, ताकि इनके अन्य साथियों और अपराध के नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। इस मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई का संदेश गया है और लोगों में सुरक्षा को लेकर भरोसा भी बढ़ा है।