• होम
  • Breaking News Ticker
  • Delhi Accident : राष्ट्रपति भवन से दो किलोमीटर की दूरी पर तेज रफ्तार थार ने मचाई तबाही, मौत

Delhi Accident : राष्ट्रपति भवन से दो किलोमीटर की दूरी पर तेज रफ्तार थार ने मचाई तबाही, मौत

delhi
inkhbar News
  • Last Updated: August 10, 2025 12:03:33 IST

Delhi Accident : राजधानी दिल्ली में तेज रफ्तार और लापरवाही का एक और खतरनाक उदाहरण सामने आया है। लुटियन्स दिल्ली में 11 मूर्ति के पास, राष्ट्रपति भवन से महज़ दो किलोमीटर की दूरी पर, एक तेज रफ्तार थार ने दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में इलाज जारी है। इस दर्दनाक घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

क्या है पूरी घटना

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, थार इतनी तेज रफ्तार में थी कि टक्कर के बाद वाहन के परखच्चे उड़ गए और अगला टायर तक निकल गया। हैरानी की बात यह रही कि इतनी भयानक टक्कर के बावजूद थार पलटी नहीं। अगर ऐसा होता तो गाड़ी चला रहे युवक की भी जान जा सकती थी। घटना के समय चालक गाड़ी में अकेला था। मृतक व्यक्ति सड़क पर पैदल जा रहा था, तभी तेज रफ्तार थार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पैदल यात्री की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद थार डिवाइडर से टकराई, जिससे उसका अगला पहिया अलग हो गया।

तेज रफ्तार के खतरों को किया उजागर

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी चला रहे युवक को हिरासत में ले लिया। वाहन के अंदर से शराब की बोतलें बरामद की गई हैं, जिनकी जांच की जा रही है। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि चालक नशे में था या नहीं। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा किए हैं। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हादसे की पूरी सच्चाई सामने आ सके। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच तेज़ी से की जा रही है और जल्द ही आरोप तय किए जाएंगे। यह घटना न केवल तेज रफ्तार के खतरों को उजागर करती है, बल्कि राजधानी में सड़क सुरक्षा और शराब पीकर गाड़ी चलाने जैसे मामलों पर सख्त निगरानी की आवश्यकता को भी दर्शाती है।

ये भी पढ़ें : जवाब दिया जा चुका है…राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर चुनाव आयोग का पलटवार

Tags

Delhi News