• होम
  • Breaking News Ticker
  • जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का 79 वर्ष की आयु में निधन

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का 79 वर्ष की आयु में निधन

Former J-K Governor Satyapal Malik passes away at 79
inkhbar News
  • Last Updated: August 5, 2025 13:44:55 IST

Satyapal malik : जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में निधन

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (79) का लंबी बीमारी के बाद दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में निधन हो गया। उनके निजी सचिव केएस राणा ने सोमवार को इसकी पुष्टि की। मलिक पिछले कुछ हफ्तों से किडनी संबंधी समस्याओं का इलाज करा रहे थे।

किडनी संबंधी समस्याओं का इलाज करा रहे थे मलिक

इससे पहले 8 जून को, सत्यपाल मलिक ने सोशल मीडिया पर अपनी हालत “गंभीर” बताते हुए एक स्वास्थ्य अपडेट साझा किया था। एक दिन पहले मलिक ने एक्स पर पोस्ट किया था कि वह पिछले एक महीने से अस्पताल में भर्ती हैं और किडनी संबंधी समस्याओं का इलाज करा रहे हैं।

इन चार राज्यों के राज्यपाल रह चुके हैं सत्यपाल मलिक

सत्यपाल मलिक जम्मू-कश्मीर, गोवा, बिहार और मेघालय के राज्यपाल रह चुके हैं. उन्होंने कृषि आंदोलन, भ्रष्टाचार और कई राष्ट्रीय मुद्दों पर अपनी बेबाक राय के लिए सुर्खियां बटोरी थीं.बता दें कि जम्मू और कश्मीर में जब अनुच्छेद 370 और आर्टिकल 35 ए को समाप्त किया गया उस समय सत्यपाल मलिक ही जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे. अनुच्छेद 370 और आर्टिकल 35 ए हटने के बाद सत्यपाल मलिक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्याल हो गए थे.