Narendra Modi: भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर हुए। समझौते के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया से बात करते हुए पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान का नाम न लेते हुए आतंकवाद पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दोहरे मापदंड नहीं चल सकते।
दरअसल, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ भारत-ब्रिटेन के बीच हुए समझौते पर बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा,”जो लोग लोकतांत्रिक स्वतंत्रता का दुरुपयोग करके लोकतंत्र को ही कमजोर करना चाहते हैं,उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।” पीएम मोदी ने आगे कहा,”आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दोहरा मापदंड स्वीकार नहीं किया जा सकता।”
पत्रकारों से बातचीत में पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भारत यूके सरकार और पीएम स्टार्मर को धन्यवाद देता है कि उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और आतंकवाद के मुद्दे पर यूके सरकार द्वारा भारत के साथ खड़े होने का वादा भी किया।
इस समझौते को प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) ने “साझा समृद्धि की योजना” बताया और कहा कि इससे भारत की कई चीजें जैसे कपड़े,जूते,आभूषण,समुद्री उत्पाद और इंजीनियरिंग सामान ब्रिटेन में ज्यादा बिक पाएंगे। इसके अलावा भारत के किसानों,मछुआरों,छोटे कारोबारियों और युवाओं के लिए भी यह समझौता नई उम्मीदें लेकर आया है।
यह भी पढ़ें: वोटर लिस्ट में नाम शामिल कराने के लिए मिलेगा मोका, SIR को लेकर चुनाव आयोग का बड़ा बयान
भारत और ब्रिटेन के बीच हुए इस समझौते से भारत की बनी जेनेरिक दवाएं, सर्जिकल उपकरण, एक्स-रे मशीन, जैसे मेडिकल सामान अब विदेशों में ज्यादा भेजे जा सकेंगे। इसके साथ ही ब्रिटेन के अच्छे मेडिकल उपकरण भी अब भारत में भी सस्ते मिल सकेंगे।
यह भी देखें: Russia Plane Crash: चीन सीमा के पास AN-24 विमान क्रैश, सभी की मौत की आशंका | China Border Crash