• होम
  • बिहार
  • वोटर लिस्ट में नाम शामिल कराने के लिए मिलेगा मौका, SIR को लेकर चुनाव आयोग का बड़ा बयान

वोटर लिस्ट में नाम शामिल कराने के लिए मिलेगा मौका, SIR को लेकर चुनाव आयोग का बड़ा बयान

SIR in Bihar
inkhbar News
  • Last Updated: July 24, 2025 16:56:00 IST

SIR in Bihar: विशेष मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान के खिलाफ पटना से लेकर नई दिल्ली तक हो रहे विरोध और हंगामे के बीच चुनाव आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि मौजूदा SIR अभियान के दौरान जिन लोगों का नाम छूट गया है,उन्हें वोटर लिस्ट में शामिल कराने के लिए फिर से मौका दिया जाएगा। आयोग का कहना है कि किसी भी मतदाता या किसी भी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल को 1 अगस्त से 1 सितंबर तक संशोधन करने के लिए समय मिलेगा ताकि वो किसी भी पात्र मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में शामिल करवा सकें।

एक माह का मिलेगा समय

चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि SIR आदेश के पृष्ठ 3 पर पैरा 7 (5) के मुताबिक किसी भी मतदाता या मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल को 1 अगस्त से 1 सितंबर तक का समय मिलेगा, जिससे कि वो किसी भी पात्र मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में शामिल करवा सकें।

ड्राफ्ट वोटर लिस्ट की जाएगी प्रकाशित

आयोग के मुताबिक, एक अगस्त, 2025 को SIR (SIR in Bihar) के प्रथम चरण के पूरा होने पर ड्राफ्ट वोटर लिस्ट प्रकाशित की जाएगी। अगर प्रारूप मतदाता सूची में कोई त्रुटि है,तो कोई भी मतदाता या राजनीतिक दल एक सितंबर, 2025 तक उस विधानसभा क्षेत्र के संबंधित ERO या AERO के समक्ष इस संबंध में आपत्ति दर्ज करा सकता है। अगर किसी पात्र व्यक्ति का नाम प्रारूप मतदाता सूची में नहीं है, तो वह एक सितंबर, 2025 तक अपना दावा प्रस्तुत कर सकता है।

फॉर्म 6 भरकर करना होगा आवेदन

इतना ही नहीं, आयोग की तरफ से कहा गया है कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण (SIR in Bihar) में छूटे मतदाताओं को संशोधन प्रक्रिया के दौरान नाम शामिल कराने के लिए नए सिरे से फॉर्म 6 भरकर आवेदन करना होगा। उसके बाद उनका नाम मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन में जोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने अपने दिमाग का इस्तेमाल किया? एक्टर को जमानत देने पर भड़का सुप्रीम कोर्ट

बता दें कि बिहार में मतदाता सूची के जारी विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत घर-घर जाकर जांच करने पर निर्वाचन अधिकारियों ने अब तक पाया है कि 52 लाख से अधिक मतदाता अपने पते पर मौजूद नहीं हैं और 18 लाख मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है। यही वजह है कि ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में शहरी क्षेत्रों में अपेक्षाकृत कम भागीदारी को देखते हुए मतदाता सूची SIR अभियान 2025 के तहत मतगणना प्रपत्र भरने की आखिरी तारीख एक दिन बढ़ाकर फिलहाल 26 जुलाई तक की गई है।

यह भी देखें: Gorakhpur PAC Ruckus: महिला रिक्रूट्स से प्रेग्नेंसी टेस्ट, Police ट्रेनिंग में बड़ा विवाद | News