• होम
  • बिहार
  • गोपाल खेमका मर्डर के बाद एक्शन में नीतीश, DGP संग की बैठक, कहा-सख्त एक्शन लीजिए

गोपाल खेमका मर्डर के बाद एक्शन में नीतीश, DGP संग की बैठक, कहा-सख्त एक्शन लीजिए

nitish kumar
inkhbar News
  • Last Updated: July 5, 2025 12:37:44 IST

पटना। बिहार के बड़े बिजनेसमैन गोपाल खेमका मर्डर मामले में NDA सरकार घिर गई है। विपक्ष सीएम नीतीश पर लॉ एंड आर्डर पर ध्यान न देने का आरोप लगा रही है। इस घटना के बाद सीएम नीतीश कुमार एक्शन में दिख रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक है। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे मामले में जो अफसर लापरवाही बरत रहे हैं, उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई हो।

सख्त एक्शन लीजिए

सीएम नीतीश ने गोपाल खेमका मर्डर मामले में DGP से पूरी जानकारी ली। उन्होंने डीजीपी से कहा कि मामले में सख्त से सख्त एक्शन लीजिए। किसी तरह की साजिश हो तो जो लोग सामने हैं, उन्हें भी लेकर आइए। लॉ-एंड-ऑर्डर सरकार की पहली प्राथमिकता है, ऐसे में अपराध करने वाला कोई भी हो, उसे किसी कीमत पर न छोड़ा जाए। पुलिस को मुश्तैदी से काम करना चाहिए।

जानिए पूरा मामला

बता दें कि शुक्रवार देर रात गोपाल खेमका के अपार्टमेंट के बाहर अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। रात साढ़े 11 के करीब गांधी मैदान के रामगुलाम चौक के पास अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी। आनन फानन में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक गोपाल खेमका देर रात खुद गाड़ी ड्राइव करते हुए बांकीपुर क्लब से अपने घर लौटे थे। जैसे ही अपने अपार्टमेंट के पास पहुंचे, पहले से घात लगाए अपराधियों ने सिर में गोली मार दी।

बेटे की भी हुई थी हत्या

गोपाल खेमका बांकीपुर क्लब के डायरेक्टर थे। उनके दो बेटे थे, एक बेटे गुंजन खेमका की 2018 में उनकी फैक्ट्री के गेट पर अपराधियों ने गोली मार थी। दूसरे बेटे गौरव खेमका पटना IGIMS में डॉक्टर हैं। उनकी बेटी लंदन में रह रही हैं। गोपाल खेमका का पेट्रोल पंप से लेकर फैक्ट्री तक का बिजनेस हैं। उन्होंने मगध अस्पताल भी खोल रखा है। देर रात हत्या के बाद सांसद पप्पू यादव भी उनके घर पहुंचे।

 

Amarnath Yatra 2025: पहलगाम रूट पर फेल हुआ बस का ब्रेक, बसों के टकराने से 36 घायल

 

 

 

Tags

Bihar