पटना। लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने सोमवार को अचानक सबको चौंका दिया। पिता और परिवार की मर्जी को ताक पर रखकर तेज प्रताप अपनी प्रेमिका अनुष्का यादव से मिलने उनके घर पहुंच गए। तेज प्रताप 7 घंटे तक अनुष्का के साथ रहे। मीडिया द्वारा सवाल पूछे जाने पर बताया-रिश्ता पारिवारिक है। इतना ही नहीं तेज प्रताप ने ये भी ऐलान कर दिया कि- फोटो वीडियो उन्होंने ही पोस्ट किया था। प्यार किया है, कोई गलती थोड़े न की है।
अनुष्का के साथ फोटो-वीडियो वायरल होने के बाद लालू यादव ने बड़ा फैसला लेते हुए बेटे तेज प्रताप को न सिर्फ पार्टी बल्कि परिवार से भी निकाल दिया था। ऐसे समय में जब चुनाव सिर पर हैं, तेज प्रताप खुलेआम स्वीकार कर रहे हैं कि फोटो उन्होंने ही अपलोड किया था। प्यार करते हैं, कोई गलती नहीं की है। तेज प्रताप के ऐलान को लालू यादव और तेजस्वी यादव के लिए खुली चुनौती माना जा रहा। साथ ही इस बात की भी संभावना है पत्नी ऐश्वर्या से तलाक केस में मुश्किलें बढ़ सकती है।
तेजस्वी यादव को तेज प्रताप का लव अफेयर पसंद नहीं आया था। उन्होंने मीडिया में कहा था कि हमें ये सब अच्छा नहीं लगता हैं, बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। बड़े भाई एडल्ट हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपना फैसला सुना दिया है। तेज प्रताप ने कई इंटरव्यू में इस बात को स्वीकार किया है कि उनके और तेजस्वी में मनमुटाव है। तेज प्रताप को परिवार से कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा। राबड़ी के वो दुलारे हैं लेकिन बेटे के समर्थन में अब तक कुछ नहीं बोलीं हैं। मीसा तेज प्रताप के काफी क्लोज हैं लेकिन वो भी चुप हैं। बाकी बहनें रागिनी और रोहिणी पिता के निर्णय को समर्थन दे चुकी हैं।
तेज प्रताप बोल चुके हैं कि 2025 का चुनाव वो अपनी पुरानी सीट से ही लड़ेंगे। घर पर जनता दरबार भी लगा रहे हैं। लालू यादव अगर उन्हें माफ़ नहीं करते हैं तो फिर या तो किसी और पार्टी से चुनाव लड़ना पड़ेगा या अपनी खुद की पार्टी बनानी पड़ेगी। तेज प्रताप के सामने इसकी भी चुनौती रहेगी कि अगर पिता से अलग होते हैं तो खुद कुछ कर पाएंगे या नहीं। लालू यादव के साले साधु यादव और सुभाष यादव एक समय में राजद के किंग मेकर कहे जाते थे लेकिन लालू परिवार से अलग होने के बाद एक जीत के लिए तरस गए। अब देखने वाली बात होगी कि तेज प्रताप आने वाले समय में क्या निर्णय लेते हैं।
अपने सबसे लंबे कूटनीतिक दौरे पर PM Modi…8 दिन में करेंगे 5 देशों की राजनयिक यात्रा