होम = अंतर्राष्ट्रीय संबंध = भारत सरकार ने अपने नागरिकों से तुरंत तेहरान छोड़ने को कहा, दूसरी एडवाइजरी जारी

भारत सरकार ने अपने नागरिकों से तुरंत तेहरान छोड़ने को कहा, दूसरी एडवाइजरी जारी

Iran Protest: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ईरान को दी गई खुली धमकी के बीच भारत सरकार ने अपने नागरिकों को लेकर नई एडवाइजरी जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक, एडवाइजरी में सरकार ने भारतीय छात्र, श्रद्धालु, कारोबारी और टूरिस्ट से तुरंत राजधानी तेहरान को छोड़ने को कहा है। साथ ही अगले आदेश तक तेहरान की यात्रा ना करने की बात कही है। गौरतलब है, भारतीय विदेश मंत्रालय की पिछले 10 दिनों में ईरान को लेकर यह दूसरी एडवाइजरी है।

भारतीयों से प्रदर्शनों में शामिल ना होने की अपील

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘ईरान में मौजूद भारतीय नागरिक सावधानी बरतें और विरोध प्रदर्शनों या रैलियों वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। ईरान में भारतीय दूतावास के संपर्क में बने रहें और किसी भी घटनाक्रम के लिए स्थानीय मीडिया पर नजर रखें।’ भारतीय नागरिकों को कमर्शियल फ्लाइट से लेकर वहां मौजूद किसी भी ट्रांसपोर्ट के जरिए ईरान छोड़ने की सलाह दी गई है।

भारतीय दूतावास ने जारी किया इमरजेंसी नंबर

विदेश मंत्रालय ने ईरान में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे अपने यात्रा और इमिग्रेशन दस्तावेज, जिनमें पासपोर्ट और ID शामिल हैं, अपने पास तैयार रखें। ईरान में भारतीय दूतावास ने आपातकालीन संपर्क हेल्पलाइन नंबर +989128109115; +989128109109; +989128109102; +989932179359 और ईमेल cons.tehrana mea.gov.in जारी किया है।

ट्रंप ने ईरान को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तेहरान को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर ईरानी सरकार अपने ही नागरिकों के खिलाफ हिंसक कार्रवाई जारी रखती है तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। डेट्रॉइट में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ईरान की स्थिति पर बारीकी से नज़र रखे हुए है। खासतौर पर उन रिपोर्टों पर जिनमें प्रदर्शनकारियों की हत्याओं और कथित फांसी की बात कही जा रही है।

चुनाव स्पेशल – बिहार