Quad Countries and China
नई दिल्ली। पूर्वी चीन सागर में चीन की आक्रामक गतिविधियों की क्वाड देशों ने निंदा की है। क्वाड में शामिल देश- भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रियों की वाशिंगटन एक बैठक हुई। इस मीटिंग में साझा बयान जारी किया गया, जिसमें चीन को सख्त लहजे में चेतावनी दी गई है। क्वाड ने अपने बयान में कहा है कि पूर्वी चीन सागर और दक्षिण चीन सागर में चीन की मनमानी क्षेत्रीय स्थिरता को नुकसान पहुंचा रही है।
क्वाड ने कहा कि चीन पड़ोसियों को धमकाने के लिए जहाजों की टक्कर, वॉटर कैनन का इस्तेमाल और समुद्री संसाधनों में दखल जैसे कदम खुले तौर पर उठा रहा है। बयान में चारों देशों ने कहा है कि हम एकतरफा बल प्रयोग या दबाव डालकर मौजूदा स्थिति को बदलने के किसी भी प्रयास का कड़ा विरोध करते हैं।
इसके साथ ही क्वाड ने चीन को 12 जुलाई 2016 को दिए गए Arbitral Tribunal के फैसले की याद दिलाई है। बता दें कि इस फैसले में चीन के नाइन-डैश लाइन वाले दावे को पूरी तरह से खारिज कर दिया गया था, हालांकि चीन ने न सिर्फ इस फैसले को मानने से इनकार कर दिया बल्कि उसके बाद और भी आक्रामक रुख अपनाना शुरू कर दिया।
गौरतलब है कि नाइन-डैश लाइन चीन की एक काल्पनिक रेखा है, जो दक्षिण चीन सागर में अपने ऐतिहासिक दावे को दर्शाता है। चीन अपने नक्शे में 9 डैश यानी 9 लकीरों की एक घुमावदार रेखा को दिखाता है। इस रेखा के जरिए चीन दावा करता है कि उसका पूरे समुद्री क्षेत्र पर ऐतिहासिक और संप्रभु अधिकार है।
QUAD ने एकजुटता दिखाकर पाक को दुत्कारा, जॉइंट स्टेटमेंट में की पहलगाम हमले की निंदा
Gold Price Today : सोना खारीदने वालों के लिए काम की खबर है। राखी के…
UP Assembly's Monsoon Session : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को यूपी…
flats for MPs : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली में बाबा खड़क सिंह…
नीम एक प्राकृतिक औषधि है जो स्किन के लिए कई तरह से फायदेमंद है। नीम…
Ghaziabad School : शिक्षा विाभाग ने गाजियाबाद में अवैध स्कूलों पर शिकंजा कसा है। शासन…
Ghaziabad Video : सोसाइटी में पानी की आपूर्ति ठप होने से नाराज़ एक रेजिडेंट ने…