UP News
UP News: यमन में हत्या के आरोप में सजा काट रहीं भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की फांसी भारत सरकार के प्रयासों के चलते फिलहाल टाल दी गई है। यह खबर निमिषा के परिजनों और समर्थकों के लिए राहत भरी है। हालांकि इस घटनाक्रम ने यूपी के बांदा की दिवंगत शहजादी के मामले को चर्चा में ला दिया है। शहजादी को पिछले साल 15 फरवरी को UAE में फांसी दे दी गई थी।
बांदा जिले के गोयरा मुगली गांव के निवासी शहजादी के पिता शब्बीर खान ने सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाया। उनका कहना है कि “मैंने कई बार भारत सरकार से गुहार लगाई थी कि मेरी बेटी निर्दोष है, उसकी सजा माफ की जाए, लेकिन हमारी सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद उसे UAE में फांसी दे दी गई।”
शब्बीर खान के मुताबिक, उनकी बेटी शहजादी पर तीन महीने के एक बच्चे की गला दबाकर हत्या करने का आरोप था, लेकिन उन्होंने दावा किया कि “बच्चे का पोस्टमार्टम तक नहीं कराया गया।” उनका कहना है कि, “मेरी बेटी ने बताया था कि डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने से बच्चे की मौत हो गई, मेरी बेटी भारत (UP News) लौटना चाहती थी इसलिए उसके परिजनों ने मेरी बेटी को फंसा दिया।” सवाल उठाते हुए शब्बीर खान ने कहा, “निमिषा प्रिया और मेरी बेटी दोनों ही भारत की बेटियां थीं, फिर एक के लिए प्रयास और दूसरी के लिए खामोशी क्यों?”
बता दें कि निमिषा प्रिया केरल की निवासी और पेशे से नर्स हैं। उन्हें यमन की कोर्ट ने साल 2017 में एक यमनी नागरिक तलाल एब्दो मेहदी की हत्या के मामले में दोषी ठहराया था। आरोप था कि निमिषा ने मेहदी को बेहोश करने के लिए इंजेक्शन दिया, जिसके ओवरडोज से उसकी मौत हो गई। बताया गया कि निमिषा, मेहदी के पास जमा अपना पासपोर्ट वापस लेना चाहती थी।
यह भी पढ़ें: ईरान ने एक बार फिर इजरायल को ललकारा, कहा- तबाह एयर डिफेंस सिस्टम को हमने दुरुस्त कर लिया
जिसको लेकर भारत सरकार शुरू से सक्रिय रही और संधि कानूनों और परिवार की सहमति के लिए लगातार प्रयास (UP News) करती रही। स्थानीय प्रशासन, अभियोजक कार्यालय और जेल अधिकारियों से संपर्क भी बनाए रखा गया, यही वजह है कि 16 जुलाई को दी जाने वाली फांसी पर फिलहाल रोक लग गई।
यह भी देखें: Weather Update: UP से लेकर बिहार तक बारिश का कहर, मौसम ने बदल दिया मिजाज | Heavy Rainfall | Top
Gold Price Today : सोना खारीदने वालों के लिए काम की खबर है। राखी के…
UP Assembly's Monsoon Session : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को यूपी…
flats for MPs : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली में बाबा खड़क सिंह…
नीम एक प्राकृतिक औषधि है जो स्किन के लिए कई तरह से फायदेमंद है। नीम…
Ghaziabad School : शिक्षा विाभाग ने गाजियाबाद में अवैध स्कूलों पर शिकंजा कसा है। शासन…
Ghaziabad Video : सोसाइटी में पानी की आपूर्ति ठप होने से नाराज़ एक रेजिडेंट ने…