नई दिल्ली। पाकिस्तानी सेना के प्रमुख आसिम मुनीर ने फिर से भारत के खिलाफ जहर उगला है। शनिवार को कराची में पाकिस्तानी नौसेना एकेडमी को संबोधित करते हुए मुनीर ने कहा कि भारत जानबूझकर तनाव पैदा करने की कोशिश करता है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में भारत ने दो बार बिना उकसावे के पाकिस्तान पर हमला किया है। दोनों ही बार हमने संयम और परिपक्वता का परिचय दिया है।
आसिम मुनीर ने कश्मीर के मुद्दे पर कहा कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों और कश्मीरी लोगों के संकल्प के हिसाब से कश्मीर के मुद्दे का समाधान चाहता है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में स्थायी शांति के लिए न्यायपूर्ण और शांतिपूर्ण समाधान जरूरी है।
इससे पहले अप्रैल में आसिम मुनीर ने कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बताते हुए कहा था कि वो (कश्मीर) इस्लामाबाद की गले की नस है। विदेश में रह रहे पाकिस्तान के प्रवासियों को संबोधित करते हुए मुनीर ने कहा था कि कश्मीर हमारी गले की नस है और हमेशा रहेगी। हम इसे कभी नहीं भूलेंगे।
बता दें कि मुनीर के इस बयान के एक हफ्ते बाद जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। आतंकवादियों ने पहलगाम में 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके जवाब में 7 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था।
इसके तहत भारत की सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागी थीं। इन हमलों में 100 आतंकी मारे गए थे। इसके बाद चार दिन तक दोनों देशों के बीच सैन्य टकराव बना रहा। फिर 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बनी थी।
ईरान से सीजफायर कर हमास पर टूट पड़ा इजरायल, अक्टूबर 2023 हमले के मास्टरमाइंड को किया ढेर