News India 24x7
  • होम
  • दुनिया
  • भारतवंशी नेता ने न्यूयॉर्क में हाथ से खाया खाना, ट्रंप के सांसद ने कहा- अपने पिछड़े देश जाओ

भारतवंशी नेता ने न्यूयॉर्क में हाथ से खाया खाना, ट्रंप के सांसद ने कहा- अपने पिछड़े देश जाओ

Zohran Mamdani
inkhbar News
  • Last Updated: June 30, 2025 21:26:01 IST

नई दिल्ली। भारतीय मूल के अमेरिकी नेता जोहरान ममदानी का हाथ से दाल-चावल खाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। न्यूयॉर्क से मेयर पद के उम्मीदवार ममदानी के वीडियो पर भारतीय मूल के लोग काफी सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वहीं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के एक सांसद ने ममदानी के हाथ से खाना खाने पर नाराजगी जताई है।

रिपब्लिकन सांसद ब्रैंडन गिल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, ‘अमेरिका में सभ्य लोग इस तरह से खाना नहीं खाते हैं। अगर आप पश्चिमी तौर-तरीके नहीं अपना सकते, तो थर्ल्ड वर्ल्ड (पिछड़े देश) वापस चले जाइए।’

[adinserter block="13"]

फिलिस्तीन पर बात कर रहे हैं ममदानी

ममदानी हाथ से खाने वाली वीडियो में फिलिस्तीन के मुद्दे पर बात कर रहे थे। वीडियो में वो कह रहे हैं कि जब आप किसी थर्ड वर्ल्ड में पैदा होते हैं और पलते-बढ़ते हैं तो आप फिलिस्तीनी लोगों के संघर्ष को बेहतर तरीके से समझते हैं।

बता दें कि जोहरान ममदानी के इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई है। न्यूयॉर्क के सांसद ब्रैंडन गिल ने इस वीडियो पर थर्ल्ड वर्ल्ड वाली जो टिप्पणी की, उसपर कई लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। लोगों ने गिल को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें-

इस देश की ऐतिहासिक यात्रा पर जाएंगे पीएम मोदी, 180 साल पहले समुद्री रास्ते से भारतीयों ने रखा था कदम