Donald Trump : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान अपनी दोस्ती की मिसालें पेश करने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के साथ उनकी जुबानी जंग नए स्तर पर पहुंच गई है. ट्रंप ने मंगलवार को ट्रुथ सोशल पर एक तीखा बयान जारी कर मस्क पर हमला बोला और संकेत दिया कि अगर अमेरिकी सरकार की सब्सिडी न मिली, तो मस्क को शायद अपनी कंपनियां समेटकर दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़े.
ट्रंप ने अपने पोस्ट में लिखा कि एलन मस्क को बहुत पहले से पता था कि मैं ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) जनादेश का विरोधी हूं. इलेक्ट्रिक गाड़ियां ठीक हैं, लेकिन किसी पर इसे थोपना गलत है. मस्क ने इतिहास में सबसे ज्यादा सरकारी सब्सिडी ली है. अगर ये सब्सिडी न हो तो न टेस्ला बचेगी न रॉकेट लॉन्च होंगे और न ही उपग्रह. उल्टे अमेरिका अरबों डॉलर बचा सकता है.
ट्रंप ने यह भी कहा कि DOGE (Department of Government Efficiency) जैसी सरकारी संस्था को मस्क की कंपनियों को दी जा रही सब्सिडी की समीक्षा करनी चाहिए. उन्होंने लिखा कि शायद DOGE को इसकी गहराई से जांच करनी चाहिए. इससे बहुत सारा पैसा बचाया जा सकता है!”
ट्रंप की यह तीखी प्रतिक्रिया तब सामने आई जब मस्क ने हाल ही में ट्रंप के एक प्रस्तावित विधेयक को रिपब्लिकन पार्टी के लिए राजनीतिक आत्महत्या करार दिया. मस्क ने इस विधेयक को खारिज करते हुए चेतावनी दी कि अगर यह बिल अमेरिकी सीनेट से पास हो गया, तो वह अमेरिका पार्टी नामक एक नई राजनीतिक पार्टी की शुरुआत कर सकते हैं.
मस्क ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि अगर यह पागलपन भरा खर्च वाला बिल पास हुआ तो अगले ही दिन अमेरिका पार्टी का गठन होगा. हमारे देश को डेमोक्रेट-रिपब्लिकन यूनिपार्टी के विकल्प की जरूरत है ताकि आम लोगों की भी आवाज हो.
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार यह टकराव केवल व्यक्तिगत मतभेद नहीं,बल्कि अमेरिकी राजनीति में बदलते समीकरण और कॉर्पोरेट प्रभाव की भी झलक देता है. जहां ट्रंप अपने पारंपरिक समर्थकों के बीच खुद को करदाताओं का रक्षक दिखा रहे हैं,वहीं मस्क स्वतंत्र राजनीतिक मंच की बात कर भविष्य की राजनीति में बड़ी भूमिका की ओर संकेत कर रहे हैं.