Nimisha Priya
Nimisha Priya: यमन में भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को मौत की सजा देने के लिए नई तारीख की मांग की गई है। खबर है कि यमनी नागरिक तलाल अब्दो महदी के भाई अब्दुल फतेह ने अदालत को लिखे पत्र में निमिषा को जल्द से जल्द मौत की सजा दिए जाने की मांग की है। वहीं, इससे पहले यमन की अदालत ने फांसी की तारीख 16 जुलाई तय की थी, लेकिन बाद में इसे टाल दिया गया था।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, यमन के एटॉर्नी जनरल जज अब्दुल सलाम अल हूती को तलाल के भाई फतेह की तरफ से पत्र लिखा गया है। इस पत्र के जरिए निमिषा (Nimisha Priya) को तत्काल मौत की सजा देने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि परिवार ने माफी देने के लिए इनकार कर दिया है।
पत्र में कहा गया है, ‘हमने सुलह के सभी प्रयासों से इनकार कर दिया है।’ पत्र में इस बात पर भी जोर दिया गया है कि आधा महीने से ज्यादा समय गुजर जाने के बाद भी नई तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें: “खुद ही संदिग्ध आयोग बन गया है”, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की चुनाव आयोग पर कड़ी प्रतिक्रिया
खबरें हैं कि फतेह की तरफ से 25 जुलाई को ऐसा ही पत्र भेजा गया था, जिसमें सजा-ए-मौत की नई तारीख की मांग की गई थी। उन्होंने पत्र के जरिए भारतीय मीडिया में चल रही खबरों पर भी आपत्ति जताई थी, जिसमें संभावित सुलह की बात कही गई थी। उन्होंने लिखा था, ‘तलाल का खून मोल भाव के बाजार में बिकने वाली चीज नहीं बनेगा।’ उन्होंने परिवार की तरफ से किसी भी तरह की सुलह से भी इनकार किया था।
यह भी देखें: Trump Controversy: शब्दों की जंग या असली जंग? Trump की हरकतों से तिलमिलाया Philippines | Top News
बता दें कि निमिषा प्रिया (Nimisha Priya) पर साल 2018 में तलाल की हत्या के आरोप लगे थे। कहा जा रहा है कि क्लीनिक खोलने की कोशिश में निमिषा ने तलाल से साझेदारी की थी, लेकिन बाद में दोनों के संबंधों में तनाव आ गया। तलाल ने निमिषा का पासपोर्ट रख लिया था और इसे हासिल करने की कोशिश में निमिषा ने उसे बेहोश करने की कोशिश की लेकिन ओवरडोज से तलाल की मौत हो गई।
Punjab News : सोमवार को पंजाब में नए शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष का चुनाव…
Asia Cup 2025 : अगले महीने 9 तारीख से एशिया कप 2025 का रोमांच शुरू…
Ghaziabad Nagar Nigam : गाजियाबाद में नगर निगम की लापरवाही सामने आ रही है। गाजियाबाद…
उत्तर प्रदेश विधानसभा में विधायकों को तकनीकी तौर पर मजबूत बनाने के मकसद से आर्टिफिशियल…
vote chori march : कथित ‘वोट चोरी’ और चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए…
Parliament Monsoon Session : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षी दलों के सांसद…