Uttarakhand News: समाज में कई ऐसे प्रतिभाशाली लोग मिल जाएंगे, जो दिखते तो साधारण हैं, लेकिन उनमें प्रतिभा की भरमार होती है। उत्तराखंड के देहरादून में ऐसी ही दो प्रतिभाशाली बहनें हैं जिनकी आवाज लोगों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है।
दरअसल, रिया और ऋषिका नाम की दो बहनें देहरादून के ऊपरी पहाड़ों में अपनी मां के साथ एक छोटी सी चाय की दुकान चलाती हैं। ये दुकान न सिर्फ स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए एक ठिकाना है,बल्कि अब इन बहनों की मधुर आवाज की वजह से भी मशहूर हो रही है। इन बहनों की खास बात यह है कि इन्होंने कभी संगीत की औपचारिक शिक्षा नहीं ली, लेकिन उनकी आवाज में जादू है। कोरियन पॉप सॉन्ग्स से लेकर जापानी मेलोडी और इंग्लिश गाने तक,ये बहनें हर भाषा के गाने इतनी आसानी और खूबसूरती से गाती हैं कि सुनने वाले दंग रह जाते हैं।
अपनी प्रतिभा के बारे में बात करते हुए रिया कहती हैं, “हमें गाना गाने का बहुत शौक है। हम यूट्यूब पर गाने सुनते हैं और फिर वही गाने की कोशिश करते हैं। हमें नहीं पता था कि लोग इतना पसंद करेंगे। अब तो लोग दुकान पर चाय के साथ-साथ हमारा गाना सुनने भी आते हैं। हमारी मम्मी ने हमेशा सपोर्ट किया है। वो कहती हैं कि मेहनत और लगन से कुछ भी हासिल किया जा सकता है।”
बता दें, छोटी सी दुकान ही परिवार का सहारा है। दिनभर मेहनत के बाद, रिया और ऋषिका की गायकी इस दुकान को एक खास पहचान दे रही है। पर्यटक न सिर्फ चाय की चुस्की लेने, बल्कि इन बहनों की मधुर आवाज (Uttarakhand News) सुनने के लिए भी यहां रुकते हैं। अब लोग इनकी प्रतिभा की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
UP Most expensive city : अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं तो यह खबर आपके…
Jolly LLB 3 : जॉली एलएलबी 3 के निर्माताओं ने सोमवार दोपहर फिल्म का पहला…
Zelenskyy Speaks to PM Modi : यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की ने सोमवार को भारतीय प्रधानमंत्री…
Nitish Kumar : बिहार सरकार के मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के वरिष्ठ नेता…
Happy Harmons : आजकल की बिजी लाइफ में लोग खुश रहना भूल चुके है जिसकी…
India Bloc Protest March : दिल्ली में सोमवार को उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ…