उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की डेट आखिरकार सामने आ चुकी है। उत्तराखंड के 12 जिलों में पंचायत चुनाव का मतदान दो चरणों में होगा। पहले चरण का मतदान 10 जुलाई को होगा। तो वहीं दूसरे चरण का मतदान 15 जुलाई को होगा। उत्तराखंड के 12 जिलों में पंचायत चुनाव होने है, जिसके तहत 89 विकासखंडों और 7499 ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे. इसमें उत्तराखंड के 12 जिलों में 66,418 पदों पर चुनाव होने हैं, जिसमें से सदस्य ग्राम पंचायत के 55,587 पदों, प्रधान ग्राम पंचायत के 7,499 पदों, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 2,974 पदों और सदस्य जिला पंचायत के 358 पदों पर चुनाव होने हैं। हरिद्वार जिला छोड़ प्रदेश के कुल 66,418 पदों पर चुनाव होना है, जिसके लिए प्रदेश भर में कुल 8276 मतदान केंद्र और 10529 मतदान स्थल बनाए गए हैं।
पहला चरण
25 जून से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके बाद 29 जून से 01 जुलाई तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। इसके बाद 2 जुलाई को नाम वापसी और फिर 03 जुलाई को चुनाव चिह्न आवंटन, 10 जुलाई को मतदान और अंत में 19 जुलाई को मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी।
दूसरा चरण
25-28 जून तक नामांकन प्रक्रिया, 29 जून से 01 जुलाई तक नामांकन पत्रों की जांच, 2 जुलाई को नाम वापसी और 8 जुलाई को चुनाव चिह्न आवंटन. इसके बाद 15 जुलाई को मतदान और 19 जुलाई को मतगणना होगी। दोनों ही चरणों के चुनाव की मतगणना 19 जुलाई को होगी।
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का ऐलान होते ही पॉलिटिकल पार्टी बीजेपी एक्टिव हो गयी है. बीजेपी महामंत्री आदित्य कोठारी का कहना है कि चुनाव को लेकर पार्टी की पूरी तैयारी हैं। सरकार ने पहले ही साफ कर दिया था कि जुलाई में ही पंचायत चुनाव करवाए जाएंगे। ऐसे में एक बार फिर से साफ हो गया है कि सरकार की मंशा पंचायत चुनाव कराने को लेकर पहले से ही साफ थी। अब भाजपा अपने पर्यवेक्षकों को जल्द ही फील्ड पर भेजने जा रही है।
वहीं उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महारा का कहना है कि पूरी ताकत से चुनाव लड़ा जाएगा। पंचायत चुनाव के लिए पार्टी के प्रभारी, सीनियर लीडर जनता के बीच में हैं, लेकिन बीजेपी ने शुरू से ही पंचायत चुनाव का मज़ाक बनाया है। एक तरफ जहां शुरू से ही आरक्षण पर गड़बड़ी की, वहीं बीजेपी कैसे भी करके पंचायत जीतना चाहती है, लेकिन कांग्रेस इसका जवाब देगी।
UP Most expensive city : अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं तो यह खबर आपके…
Jolly LLB 3 : जॉली एलएलबी 3 के निर्माताओं ने सोमवार दोपहर फिल्म का पहला…
Zelenskyy Speaks to PM Modi : यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की ने सोमवार को भारतीय प्रधानमंत्री…
Nitish Kumar : बिहार सरकार के मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के वरिष्ठ नेता…
Happy Harmons : आजकल की बिजी लाइफ में लोग खुश रहना भूल चुके है जिसकी…
India Bloc Protest March : दिल्ली में सोमवार को उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ…