UP Crime
UP Crime: लखनऊ में सीआईडी में तैनात एएसपी मुकेश प्रताप सिंह की 38 वर्षीय पत्नी नितेश सिंह के सुसाइड मामले में गुरुवार को एक वीडियो सामने आया था। वीडियो में नितेश ऑटिज्म से पीड़ित 12 वर्ष के बेटे अनिकेत पर पति से अनबन का गुस्सा निकालते दिख रही हैं। यह वीडियो घर में लगे सीसीटीवी का बताया जा रहा है। इसके बाद अब नितेश के भाई प्रमोद ने मृतका के पति के परिचितों द्वारा उसकी मदद करने का आरोप लगाया है।
दरअसल, 54 सेकंड का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें अनिकेत बेड पर लेटा है, जबकि नितेश का डेढ़ साल का बेटा फर्श पर टहल रहा है। जिसके बाद नितेश बेड पर जाकर बैठती हैं और पहले तकिये से चार सेकंड तक बेटे का मुंह दबाती हैं। उसके बाद 13 सेकंड तक बेटे का गला दबाए रहती हैं। बेटे के छटपटाने पर उसे छोड़ देती हैं और फिर उसके पास गुमसुम बैठी दिख रही हैं।
वहीं, मामले पर नितेश के भाई फिरोजाबाद के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार का कहना है कि बुधवार को प्रशासन से (UP Crime) उन्होंने शव देने की मांग की थी। लिखा-पढ़ी के बाद वह बहन का शव लेकर फिरोजाबाद गए, जहां अंतिम संस्कार किया गया और डेढ़ वर्ष के बेटे ने नितेश को मुखाग्नि दी। फिरोजाबाद के नगला करन सिंह निवासी नितेश के पिता राकेश बाबू टूंडला विधानसभा सीट से 2007 से 2017 तक बसपा के विधायक थे।
डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि ASP मुकेश दो दिन के लिए गुरुवार को (UP Crime) वाराणसी ड्यूटी के लिए जाने वाले थे, इसलिए नितेश के पिता को अपने घर बुलाया था, लेकिन बुधवार को जब घर पहुंचे तो बेटी मृत मिलीं।
यह भी पढ़ें: बलात्कार मामले में प्रज्वल रेवन्ना को आजीवन कारावास की सजा, स्पेशल कोर्ट ने सुनाई सजा
प्रमोद का कहना है कि वह एएसपी के खिलाफ साक्ष्य जुटा रहे हैं। उन्होंने पुलिस से दो-चार दिन का समय भी मांगा है। साक्ष्य एकत्र करने के बाद वह महानगर थाने में एएसपी के खिलाफ तहरीर देंगे। आरोप है कि सीआईडी में तैनात एएसपी की उनके कई परिचित अधिकारी मदद कर रहे हैं। इस संबंध में प्रमोद ने पुलिस अधिकारियों और शासन में शिकायत करने की बात भी कही है। इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्र का कहना है कि परिजन शव लेकर चले गए। नितेश के बच्चे भी मायके वालों के साथ हैं। तहरीर मिलने पर मामले की जांच की जाएगी।
यह भी देखें: Bihar SIR Draft Voter List: बिहार में SIR ड्राफ्ट से मचा सियासी तूफान, चुनावी माहौल गर्माया |
Best wicketkeeper : पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने सैयद किरमानी को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ…
UP Monsoon Session : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानसून सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी…
Independence Day 2025 : भारत 15 अगस्त 2025 को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा…
Kitchen Vastu Tips :अगर आप एक सुखी, समृद्ध और सेहतमंद जीवन जीना चाहते हैं तो…
Ghaziabad Police Big Action : गाजियाबाद कमिश्नरेट की स्वाट टीम, क्राइम ब्रांच और थाना साहिबाबाद…
India : पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर द्वारा अमेरिकी धरती पर दी…