Himachal Pradesh-Uttar Pradesh
Himachal Pradesh-Uttar Pradesh: मौसम विभाग (IMD) ने 11 अगस्त को यानि आज अगले छह दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान भूस्खलन, सड़क बंद होने और जलभराव की घटनाएं बढ़ सकती हैं।
पहाड़ों पर भारी बारिश ने कई इलाकों में खतरनाक स्थिति पैदा कर दी है। उत्तराखंड के धराली और आसपास के इलाकों में अब तक रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। यहां 1300 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है। लेकिन अब मौसम विभाग ने पहाड़ी राज्यों में कुछ इलाकों में एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जो रेस्क्यू ऑपरेशन में तो मुश्किलें ला सकता है, साथ ही अन्य इलाकों के लिए भी खतरे का संकेत है।
उत्तराखंड के कई जिलों जैसे देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल में सुरक्षा के मद्देनजर सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद करने के आदेश दिया गया है। औऱ हिमाचल के कुछ इलाकों में स्कूलों के साथ-साथ कॉलेजों को बंद रखने की सलाह दी है।
वहीं हिमाचल में 300 से अधिक सड़कें बंद, कई राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवाजाही बाधित है। उत्तराखंड में पहाड़ी जगह पर भूस्खलन से जाम की स्थिति है। स्थानीय प्रशासन ने अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।
NDRF और SDRF की टीमों को संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है। हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, ताकि जरूरतमंद लोग तुरंत संपर्क कर सकें। राहत शिविर और मेडिकल टीमें तैयार रखी गई है।
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में सोमवार से यानि 14 अगस्त तक कई इलाकों में लगातार भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। 15-16 अगस्त को बारिश थोड़ी कम हो सकती है, लेकिन ऊंचाई वाले इलाकों में खतरा बना रहेगा। SEOC के मुताबिक NH-305 का हिस्सा औट-सैंज मार्ग सहित 360 सड़के यातायात के लिए बंद कर दी गई है, इनमे से 212 सड़के मंडी जिले में है।
ये भी पढ़े: हिमाचल के चंबा में बड़ा सड़क हादसा: गहरी खाई में गिरी कार, छह लोगों की मौके पर मौत
UP Most expensive city : अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं तो यह खबर आपके…
Jolly LLB 3 : जॉली एलएलबी 3 के निर्माताओं ने सोमवार दोपहर फिल्म का पहला…
Zelenskyy Speaks to PM Modi : यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की ने सोमवार को भारतीय प्रधानमंत्री…
Nitish Kumar : बिहार सरकार के मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के वरिष्ठ नेता…
Happy Harmons : आजकल की बिजी लाइफ में लोग खुश रहना भूल चुके है जिसकी…
India Bloc Protest March : दिल्ली में सोमवार को उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ…