Moradabad News
Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की मंडी समिति में सचिव के साथ हुई मारपीट के बाद चौबीस घंटे के अंदर मंगलवार को मझोला मंडी समिति में प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई की थी। जहां मंडी में 100 से ज्यादा दुकानों का अतिक्रमण चार घंटे में ढहा दिया गया। इस दौरान कई व्यापारियों ने विरोध किया और टीम से झड़प भी हुई लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते उनको पीछे हटना पड़ा।
आरोप है कि कार्रवाई के दौरान अपनी दुकान टूटने से आहत 25 वर्षीय फल आढ़ती चेतन सैनी ने छत से कूदकर जान दे दी। चेतन के छोटे भाई विजेंद्र बीजेपी से जुड़े हैं। वहीं इसके पहले मंगलवार को प्रशासन के बुलडोजर अभियान (Moradabad News) के बाद चेतन सैनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके प्रशासन की कार्रवाई और उसके बाद बारिश में सामान खराब हो जाने का जिक्र कर पूछा था कि इस बर्बादी का कौन जिम्मेदार है। हालांकि, न्यूज इंडिया इस पोस्ट की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। अब चेतन सैनी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे हैं।
वहीं, देर रात हुई इस घटना के बाद परिजन चेतन को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसकी जान बचाने की कोशिश की लेकिन चेतन बच न सके। अब प्रशासन के अतिक्रमण हटाओ अभियान पर पीड़ित परिजनों ने सवाल उठाए हैं। घटना की सूचना मिलते ही नगर विधायक रितेश गुप्ता तत्काल पीड़ित के घर पहुंचे। मृतक चेतन के छोटे भाई विजेंद्र बीजेपी से जुड़े हैं। विधायक ने करीब चार घंटे तक पीड़ित के परिवारीजनों को समझाया। सूचना मिलते ही एसपी सिटी भी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और परिजनों को समझाया। इसके बाद पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना हो गई।
यह भी पढ़ें: गुजरात एटीएस की बड़ी सफलता : कर्नाटक से गिरफ्तार हुई अलकायदा की लेडी मास्टरमाइंड
घटना की सूचना मिलने के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी पोस्टमार्टम हाउस (Moradabad News) पहुंच गए। जहां उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। साथ ही डिप्टी सीएम ने पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाते हुए उन्होंने कहा कि पूरा बीजेपी परिवार उनके साथ खड़ा है। वहीं, इस घटना से लाइनपार के आढ़तियों में रोष है। वो घटना की निंदा करते हुए पीड़ित के लिए न्याय मांग रहे हैं।
यह भी देखें: Al Qaeda Terror: Gujarat ATS का बड़ा एक्शन, अलकायदा की महिला आतंकवादी मास्टरमाइंड गिरफ्तार |Top News
UP Most expensive city : अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं तो यह खबर आपके…
Jolly LLB 3 : जॉली एलएलबी 3 के निर्माताओं ने सोमवार दोपहर फिल्म का पहला…
Zelenskyy Speaks to PM Modi : यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की ने सोमवार को भारतीय प्रधानमंत्री…
Nitish Kumar : बिहार सरकार के मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के वरिष्ठ नेता…
Happy Harmons : आजकल की बिजी लाइफ में लोग खुश रहना भूल चुके है जिसकी…
India Bloc Protest March : दिल्ली में सोमवार को उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ…